18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 दिसंबर को 10 जिलों से आएंगे लाखों लोग, शहर के मुख्य रास्ते रहेंगे बंद

इंदौर शहर में रविवार 4 दिसंबर को शहीद टंट्या मामा का बलिदान दिवस मनाया जाएगा, इस अवसर पर आसपास के करीब 10 जिलों से बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से लाखों आदिवासी समाजजन उपस्थित होंगे.

2 min read
Google source verification
4 दिसंबर को 10 जिलों से आएंगे लाखों लोग, शहर के मुख्य रास्ते रहेंगे बंद

4 दिसंबर को 10 जिलों से आएंगे लाखों लोग, शहर के मुख्य रास्ते रहेंगे बंद

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में रविवार 4 दिसंबर को शहीद टंट्या मामा का बलिदान दिवस मनाया जाएगा, इस अवसर पर आसपास के करीब 10 जिलों से बसों व अन्य वाहनों के माध्यम से लाखों आदिवासी समाजजन उपस्थित होंगे, इस भव्य आयोजन के दौरान किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए इंदौर के कई रास्ते इस दिन बंद रहेंगे, जो लोग बाहर से आएंगे, उनके लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

चार दिसंबर को शहीद टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम मेें कई जिलों के आदिवासी भाग लेंगे। आयोजन के दौरान नेहरू स्टेडियम के आसपास वाहनों का आवागमन सुबह से शाम तक प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस डायवर्शन करेगी।

आयोजन में शहर के साथ ही खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, झाबुआ अलीराजपुर, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, नीमच से लोगों को बसों के जरिए लाया जाएगा। बसों की पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। बसें बायपास पर देवगुराड़िया अंडरपास से मूसाखेड़ी तथा बिचौली हप्सी अंडरपास से पीपल्याहाना चौराहा होते हुए पार्किंग स्थलों की ओर आएंगी। पार्किंग व्यवस्था कृषि कॉलेज मुख्य भवन के पास, एआइसीटीएसएल डिपो, जेल के किनारे, सीपीडब्ल्यूडी बंगला परिसर, रेड चर्च के सामने, होमगार्ड कार्यालय परिसर में रहेगी।

-4 दिसंबर को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक व्हाइट चर्च से बायपास तक सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। व्हाइट चर्च से पीपल्याहाना रोड पर फीडर रोड से भी प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-मूसाखेड़ी से आने वाले वाहन पीपलियाहाना ओवरब्रिज से होते हुए बंगाली चौराहे से प्रवेश कर सकेंगे।

-मधुमिलन से पीपल्याहाना बायपास की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहन से ढक्कनवाला कुआं, गीता भवन, पलासिया, बंगाली चौराहा जा सकेंगे।

-सरवटे बस स्टैंड से देवास जाने वाली बसें रीगल, घंटाघर, पलासिया विजय नगर, बंगाली चौराहा होते हुए देवास की ओर आ-जा सकेंगी।

-महू, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, सेधवा जाने वाली बसें मधुमिलन, व्हाइट चर्च, जीपीओ, इदिरा प्रतिमा, भंवरकुआं होते हुए आगे आ-जा सकेंगी। भंवरकुआं चौराहे पर आयोजन के दौरान वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा।