2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय वाला साथियों के साथ मिलकर चुराता था वाहन, 18 बाइक जब्त

पकड़ में न आए इसलिए जेब में रखते थे मिर्च पावडर, ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे चोरी की बाइक  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

May 21, 2018

two wheelar vehicle thief

चाय वाला साथियों के साथ मिलकर चुराता था वाहन, 18 बाइक जब्त

इंदौर. क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 बाइक जब्त की हैं। एक आरोपी चाय की दुकान चलाता है और उसकी आड़ में साथियों के साथ बाइक चुराकर धार व आसपास के ग्रामीण इलाकों में सस्ते दाम में बेच देता था। गाड़ी चुराते समय पकड़े जाने के डर के कारण आरोपी जेब में मिर्च पावडर लेकर घूमते थे ताकि उसे फेंककर फरार हो सके।

एएसपी अमरेंद्रसिंह के मुताबिक, वाहन चोरी की एक घटना में मिले फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने संदेहियों पर नजर रखी। एक जगह के फुटेज में हुलिया राकेश नायक नामक व्यक्ति से मिलते जुलते दिखा तो उसकी जानकारी ली गई। राकेश पहले फूटी कोठी पर पंक्चर दुकान में काम करता था और अभी उसने बाई ग्राम में चाय नाश्ते की दुकान खोल ली है। यह भी पता चला कि वह दुकान पर बहुत कम बैठता है। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर राकेश पिता गुलाब नायक निवासी राजरानी नगर को साथियों धर्मेंद्र पिता प्रहलाद प्रजापत निवासी प्रजापत नगर और सहदेव उर्फ देवा पिता वासुदेव सालुके निवासी सागौर धार को पकड़ा। आरोपियों के पास दो बाइक थी लेकिन उसके दस्तावेज नहीं थे। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने पार्किंग व बाजार में खड़ी बाइक चुराना कबूल कर लिया।
एएसपी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि आरोपित राकेश ने पहले धर्मेंद्र के साथ गाडी चुराता था। चोरी की गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर वे घूमते थे। बाद में धार व आसपास के ग्रामण इलाकों में जाकर कम दाम में गाड़ी बेच देते। गाड़ी फाइनेंस की बताकर कम दाम मे बेची जाती थी। धार में इनके मुलाकात सहदेव से हुई और वह भी गाड़ी चोरी करने व उन्हें बेचने में साथ हो गया। आरोपियों की बताने पर 18 गाड़ी जब्त हुई हैं। जब्त गाडिय़ों की कीमत करीब १० लाख है। आरोपी हीरो-होंडा कंपनी की बाइक ही चुराते थे। सहदेव जूनी इंदौर इलाके में 22 लाख की फिरौती के लिए अपहरण व हत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है। उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है और अभी जमानत पर है। आरोपित चोरी के दौरान पकड़ाने की स्थिति में आंख में मिर्च फेंक भागने के लिए जेब में मिर्च पावडर भी रखता था। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।