
गर्मी : सात दिन में इतना चढ़ा पारा, मार्च में ही टूट सकता है इस सदी का रिकॉर्ड
इंदौर. इस वर्ष कोल्ड डे का अनुभव लेने के बाद अब शहरवासियों को हॉट डे के लिए तैयार रहना होगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में सूरज के तेवर देख अप्रैल-मई में तेज गर्मी के संकेत मिल रहे हैं। बीते ७ दिन में तापमान ७ डिग्री चढक़र दो साल के अधिकतम पर पहुंच गया है। ट्रेंड एेसा ही रहा, तो मार्च के बचे दो दिन में सदी में मार्च के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट सकता है। 1892 में 28 मार्च को पारा 41.1 डिग्री पहुंचा था। शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो रिकॉर्ड स्तर से महज 0.8 डिग्री कम है। तपन का आलम यह था कि रात 8 बजे भी 35 डिग्री पारा पसीना छूटाता रहा। न्यूनतम 19.5 रिकॉर्ड हुआ। गर्म पश्चिमी हवाएं परेशान करती रहीं।
शुक्रवार को सुबह 11 बजते-बजते तापमान न्यूनतम से 16 डिग्री चढक़र 36 डिग्री पार कर गया और दोपहर बाद 40 पार हो गया। घर से ऑफिस, कॉलेज, स्कूल के लिए निकले लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़ों का सामना करना पड़ा। धूप में आते ही सिरहन होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार इस समय हवा से नमी गायब है। आद्र्रता भी 15-20 फीसदी होने से वातावरण शुष्क बना हुआ है। यह स्थिति अभी बनी रहेगी और तापमान और बढ़ सकता है।
क्यों गर्मा रहा वातावरण
पश्चिम मप्र में इंदौर के आसपास प्रति चक्रवात बना हुआ है। इस कारण है, गर्म हवाएं नीचे आ कर वातावरण को प्रभावित कर रही है। हवाओं की दिशा भी अधिकतर समय पश्चिमी बनी हुई हैं। जिससे लगातार गर्माहट महसूस हो रही है। मालवा के पठारी इलाकें में तो गर्माहट कम लग रही है, लेकिन घाट उतरते ही निमाड़ में पत्थरों की तपन के कारण अभी से ही लोग हलाकान हो रहे हैं। हवाओं का रूख कभी-कभी उत्तर-दक्षिणी होता रहता है।
अधिकतम तापमान की स्थिति
30 मार्च 2017 : 40.6 डिग्री
28 मार्च 1892 : 41.1 डिग्री
29 मार्च 2019 : 40.3 डिग्री
एेसे गर्माया शुक्रवार
सुबह 5.30 बजे ----- 20.6
7.30----- 23.4
9.30 ----- 32.4
11.30 ----- 36.4
दोपहर 1.30 ----- 38.0
3.30 ----- 39.4
शाम 5.30 ----- 39.0
रात 7.30 ----- 35.6
Published on:
30 Mar 2019 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
