डीएसपी प्रदीपसिंह चौहान के मुताबिक, 17 अक्टूबर तक शहर में चले चेकिंग अभियान के दौरान 27 वाहन चालकों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते पकड़ा।चालानी कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस ने इनके लाइसेंस भी जब्त कर लिए। इन लोगों के वाहन नंबर, ड्राइवर के नाम, पते व लाइसेंस के नंबर के साथ प्रस्ताव बनाकर सोमवार को आरटीओ के भेज दिया है। इन सभी के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की गई है। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने से दुर्घटना का खतरा रहता है, इसलिए पुलिस के प्रस्ताव पर पहले भी लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई हुई है।