27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विमिंग पूल में बच्चा डूबा, जिनकी थी लापरवाही उन्हें मिली ये सजा

रीब 7 माह चली जांच में पूल सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही आई सामने

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 20, 2018

 swimming pool

स्विमिंग पूल में बच्चा डूबा, जिनकी थी लापरवाही उन्हें मिली ये सजा

इंदौर. क्रिसेंट वाटर पार्क रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में 9 वर्षीय बच्चे के डूब जाने के मामले में आखिरकार पुलिस ने वहां के मैनेजर सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से ही परिवार पार्क प्रबंधन की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान चले जाने की बात कहता रहा। तब पत्रिका ने भी घटनास्थल पर नियमों के तहत स्विमिंग पूल नहीं बने होने के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। लगातार कई माह चली जांच में पुलिस ने भी इस घटना के पीछे प्रबंधन की लापरवाही मानी है।
एसआई सुंदरलाल पटेल के मुताबिक मामले में 7 माह चली लगातार जांच में क्रिसेंट वाटर पार्क के ऑपरेशन मैनेजर आरोपी हर्षद नादकरनी, कर्मचारी कपिल पटेल व अर्जुन चौधरी के खिलाफ मंगलवार को लापरवाही की धारा में केस दर्ज किया है। 20 मई 2018 को मासूम स्वयं पिता सचिन मदवानी निवासी त्रिवेणी कॉलोनी, लालबाग की स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद गमगीन परिजन, सीसीटीवी फुटेज व वाटर पार्क के मैनेजर व कर्मचारी के बयान लिए। जांच में यह पता चला है कि घटना दिनांक को स्विमिंग पूल सुरक्षा में तैनात आरोपी कपिल और अर्जुन चौधरी की लापरवाही सामने आई है।