इंदौर.नाव से गंभीर नदी पार करने वाले बड़ी कलमेर का बाशिंदों को अब इससे मुक्ति मिलने वाली है। लोक निमार्ण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने यहां बनने वाले पुल को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। अब यहां पर ६.८८ करोड़ की लागत से पुल बनेगा। शीघ्र ही इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। जिले की देपालपुर तहसील में आने वाला ये गांव अब तक नदी पार करने के लिए टूटी फूटी नाव पर निर्भर है।