मधुमिलन स्थित होटल श्रीमाया के बाहर बुधवार देर रात दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि एयर बलून खुलने से किसी को भी चोट नहीं आई। कार चालक और सवार सभी सुरक्षित हैं। घटना के दौरान कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी मिलने तक टक्कर की असली वजह नहीं पता चल पाई है।