MP News : तापमान 41 डिग्री… आसमान से आग बरस रही थी। भीषण गर्मी में खड़ा रहना मुश्किल, जमीन भी तप रही थी। ऐसे में इंदौर में मंगलवार को एक दंपती तपती दुपहरी में गर्माती धरती पर लोट लगाते हुए कलेक्ट्रेट(Indore Collectorate) की जनसुनवाई में पहुंचे। पीड़ा थी कि उनके प्लॉट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है और कोई सुनवाई नहीं हो रही। शिकायत के बाद ताबड़तोड़ प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचा तो अवैध कॉलोनी में प्लॉट नंबर का विवाद मिला, जिस पर स्टे दिया गया।