22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम तैयार करवा रहा अपनी बैलेंस शीट

-जनवरी प्रथम सप्ताह में सेबी को भेजेगा जानकारीछह माह के आय-व्यय का होगा ब्योरा

less than 1 minute read
Google source verification
pandit

निगम तैयार करवा रहा अपनी बैलेंस शीट

इंदौर.
नगर निगम की बैलेंस शीट तैयार करवाने का काम तेजी से जारी है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में बीते छह माह की पूरी बैलेंस शीट भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को भेजी जाना है।

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी सहित अन्य विकास कार्यों के लिए दीर्घकालीन बांड जारी कर 1३९ करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके साथ ही सेबी के नियमों के हिसाब से उसे अपनी बैलेंस शीट सेबी को भेजना है। निगम का वित्त विभाग इस बार छह माह की अवधि के हिसाब से बैलेंस शीट तैयार कर रहा है। इस दौरान होने वाली आय और खर्चों का भी हिसाब-किताब रखा जा रहा है। सेबी को भेजे जाने वाले रिकॉर्ड के लिए छह माह की एक-एक महीने की भी अलग बैलेंस शीट तैयार करवाई जा रही है। दिसंबर की जानकारी भी जुटाना शुरू कर दी है। गौरतलब है, निगम की बैलेंस शीट वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद ही तैयार की जाती थी। बैलेंस शीट को पहले एमआइसी और फिर परिषद की स्वीकृती जरूरी है। इसके चलते बैलेंस शीट बनने में आठ से नौ माह का समय लगता रहा है।
तीन के बजाय छह माह में भेजने की छूट

सेबी के नियमों के हिसाब से प्रत्येक तिमाही में रिपोर्ट भेजी जाना चाहिए, लेकिन नगर निगम स्तर पर हर तीन माह की जानकारी भेजने में दिक्कत आ रही थी। इसके चलते राज्य सरकार की गारंटी पर सेबी ने निगम को छह माह में बैलेंस शीट भेजने की छूट दी है।

0 सेबी के नियमों के हिसाब से बांड जारी करने के लिए हमारी तैयारियां जारी हैं। हम नियत समय मे अपनी बैलेंस शीट सेबी को भेज देंगे।

- वीरभद्र शर्मा, अपर आयुक्त (वित्त), नगर निगम