
पुराने नोट बुलाने वाला पकड़ाया, बोला मैने तो मजाक में बोला था
इंदौर. उड़ीसा से पुराने नोट लेकर आए लोगो को बुलाने वाले टेलीकॉम कंपनी कर्मचारी को पुलिस ने पकड़ा। एक आरोपी पुराने नोट के साथ एक दिन उसके घर रुका था। पकड़ाने पर वह बोला कि मैने तो मजाक में इन्हें कहां था। ये लोग सही में नोट लेकर आ गए।
टीआई एमजी रोड राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पुराने नोट के साथ पकड़ाए मो. असलम अली (25) निवासी भुवनेश्वर, दिलीप जना (31) निवासी भुवनेश्वर, विशाल सिंह परिहार (33) निवासी ग्वालियर, संजय कुशवाह (33) निवासी ग्वालियर, राजीव कुमार पाण्डा (25) निवासी भद्रक उड़ीसा, दिव्यारामा ब्योवरा (27) निवासी जगतसिंहपुर उड़ीसा को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। सभी को जेल भेज दिया गया। इन्होंने एक मोबाइल नंबर दिया था। इसी के कहने पर पुराने नोट लेकर वे लोग इंदौर आए थे। नंबर के आधार पर पुलिस ने अक्षत दुबे निवासी मित्रबंधु नगर को गिरफ्तार किया। वह एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है। इसी कंपनी में अन्य आरोपी भी काम करते है। अक्षत का कहना है कि असलम ने मुझे पुराने नोट के बारें में बताया था। उसने कहां कि इन नोटो को वह बदलवाना चाहता है। तब मैने मजाक में कह दिया था कि इंदौर ले आओं में बदलवा दूंगा। मुझे नहीं पता था कि ये लोग सही में आ जाएंगे। नोट लेकर आने पर राजीव उसके घर एक रात रुका भी था। तब मैने उन्हें कह दिया था कि मेरे पास इन नोटो को बदलाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बाद में इनके संपर्क में नहीं था। टीआई चतुर्वेदी ने बताया कि अक्षत की मामले में गिरफ्तारी की गई है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने छह आरोपियों को एक करोड़ रुपए के पुराने नोट के साथ एमजी रोड इलाके से पकड़ा था। उड़ीसा के व्यापारियों से इक_ा कर ये नोट लाए थे। इसके पहले पटना में भी इन नोटो को बदलाने का प्रयास किया गया। इंदौर में भी नोट नहीं बदले तो कोलकाता से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश जाने की तैयारी में आरोपी थे।
Published on:
06 Aug 2019 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
