25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस सोती रही, थाने से भाग निकला चोर

दिन में तीन बार पुलिस से हुआ आमना-सामना,चकमा देने में कामयाब रहा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Rahul Dave

Jul 10, 2022

पुलिस सोती रही, थाने से भाग निकला चोर

पुलिस सोती रही, थाने से भाग निकला चोर

इंदौर। शहर में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। दरअसल पुलिसकर्मियों ने पहले तो चोर को पकड लिया। इसके बाद उसे हथकड़ी पहना कर थाने बैठा दिया। रात में बदमाश ने हथकड़ी निकाल ली और सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिसकर्मियों को सोता देख मौके से भाग निकला। अभी तक पुलिस को उसकी कोई जानकारी नहीं मिली ।
पूरा मामला राऊ थाने का है। एसीपी सौम्या जैन ने बताया कि कल सरफराज पिता मुश्ताक अंसारी निवासी कोहिनूर कॉलोनी आजाद नगर को शुक्रवार को पकड़ा था। मामले में उसे न्यायालय विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट /सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर पुलिस के समझ पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट ने सरफराज को जिला जेल दाखिल करने का जेल वारंट जारी किया। समय अधिक हो जाने से आरोपी सरफराज को जेल में दाखिल नहीं किया जा सका। इसके चलते उसे थाने पर लाकर हथकडी पहनाई और बैठा दिया। रात में आरोपी ने कंबल मांगा और ओढ़ कर सो गया। पुलिस को लगा वह सो गया, जबकि रात भर उसने कंबल के अंदर हथकड़ी खोलने का प्रयास किया और सफल भी हो गया। 9 जुलाई को सुबह साढ़े पांच बजे उसने सभी पुलिसकर्मियों को सोता देखा और वहां से भाग निकला। इस दौरान थाने का संत्री, ड्यूटी ऑफिसर एएसआई सहित एचसीएम मौजूद थे। जिन्हें उसके भागने की भनक तक नहीं लगी।

नाले से कूद कर गायब हुआ तो गलियों से होकर भागा
जानकारी के अनु सार आरोपी के भागने के बाद राऊ पुलिस का आरोपी से करीब तीन बार आमना-सामना हुआ। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। कभी नाले में कूदकर भागा तो कभी गलियों से गायब हो गया।

अधिकारियों को भी पांच घंटे बाद सूचना
आरोपी के भागने की जानकारी से थाने में हड़कंप मच गया। सभी पुलिसकर्मी तलाश में जुट गए, लेकिन किसी ने भी मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों की नहीं दी। घटना के करीब पांच घंटे बाद मामले की जानकारी अधिकारियों को लगी तो उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई।

आरोपी आदतन
एसीपी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है। उस पर करीब चार से ज्यादा चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं वह नशे का भी आदी है। पाउडर के नशे की लत पूरी करने के लिए वह चोरी करता है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने स्टाफ की लापरवाही के चलते जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि आरोपी आदतन है इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने उस पर ध्यान नहीं रखा।

नहीं है लॉकअप
राऊ थाना एक सामुदायिक भवन से संचालित हो रहा है। इसके चलते वहां पर लॉकअप नहीं है। जब से थाना यहां पर संचालित किया जा रहा है तब से आरोपियों को खुले में ही रखते हैं। हालांकि राऊ थाने का निर्माण कार्य तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अभी तक वह पूरा नहीं हो सका।