26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रानी हार’…चुराकर स्कूटी से भागी बेटी, पापा को बनाया बेवकूफ

MP News: लड़की स्कूटी लेकर यह कहकर निकली कि अपने मित्र से मिलने जा रही है, जो इंदौर आया है।

2 min read
Google source verification
trader's daughter

trader's daughter

MP News: एमपी में इंदौर के राजेंद्र नगर के व्यापारी की बेटी घर से भाग गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि सोने के गहने, नकदी और स्कूटर लेकर अचानक गायब हो गई।

ये है पूरा मामला

थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के मुताबिक, व्यापारी पिता ने बताया, 26 अप्रेल 2025 को उसकी पत्नी और बेटी घर पर थी। बातचीत के दौरान बेटी अलमारी से कुछ निकाल रही थी। थोड़ी देर बाद वह जल्दी में घर की स्कूटी लेकर यह कहकर निकली कि अपने मित्र से मिलने जा रही है, जो इंदौर आया है।

काफी देर तक वापस न लौटने पर जब अलमारी की जांच की गई तो सोने का रानी हार (5 तोला), झुमके (1.5 तोला), चैन (1 तोला), अंगूठी (4 ग्राम), टॉप्स (5 ग्राम) और ?55,000 नकद गायब थे। बेटी की तलाश में महाराष्ट्र के श्रीरामपुर पहुंचे तो पता चला कि वहां मित्र के साथ किराए के मकान में रह रही है।

ये भी पढ़ें: बीवी-बच्चों को किया आखिरी फोन…हाइवे पर चलती कार में आया हार्ट अटैक


नकदी-जेवर और बाइक लेकर फरार हो गया लिव इन पार्टनर

वहीं एक दूसरे मामले में राजेंद्र नगर थाने में महिला के साथ लिव-इन पार्टनर ने विश्वासघात कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह तीन वर्षों से विकास के साथ रह रही थी। विकास उसके घर में ही रहता था और अलमारियों की चाबियां भी उसी के पास थीं। उसके द्वारा खरीदी बाइक भी विकास ही उपयोग करता था। 17 मार्च की रात विकास घर से यह कहकर निकला कि थोड़ी देर में लौटेगा, लेकिन वह वापस नहीं आया।

अगले दिन महिला ने अलमारी खोली तो उसमें रखे चांदी के आभूषण कंधोरा और पायजेब, दो एटीएम कार्ड, दो सिम, एक फोन और नकद 25,000 गायब मिले। उसकी बाइक भी नहीं थी। महिला विकास के घर गई तो परिजन ने बताया कि वह वहां नहीं है। थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।