Department of Science and Technology, Environment, Forest and Climate changelog and the ministry of railways
इंदौर.तेजी से परिवर्तित होते क्लाइमेट और उसके इफैक्ट्स के बारे में लोगों को अवेयर करने के लिए साइंस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। देशभर में 20 हजार किलोमीटर से अधिक डिस्टेंस कवर करने वाली ये ट्रेन 64 लोकेशंस पर रुकेगी, जहां लोगों को अवेयर किया जाएगा। इसके लिए ट्रेन में यंग रिसर्चर और साइकोलॉजिस्ट की टीम रखी गई है। इस टीम में इंदौर से सागर वाधवानी को सिलेक्ट किया गया। इस पूरे सफर में प्रदेश को सागर वाधवानी अकेले रिप्रजेंट करेंगे। सागर ने बताया इसके लिए उनका सिलेक्शन इंटरव्यू और रिटन एग्जाम के जरिए किया गया था।
डिस्कशन भी करेंगे स्टूडेंट्स
यह ट्रेन डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चैंज और मिनिस्टरी ऑफ रेलवे की एक जॉइंट कोशिश है। साइंस एक्सप्रेस के जरिए क्लाइमेट चैंज से रिलेटेड जानकारी दी जाएगी और उनके इफैक्ट्स से बचने के बारे में जानकारी दी गई है। एग्जीविशन में जलवायु परिवर्तन के बारे में संदेश दिया गया है। इस ट्रेन से क्लाइमेट चैंज के निगेटिव इफैक्ट के बारे में डिस्कशन करने का मौका मिलेगा।
हर कोच में क्लाइमेट चैंज की जानकारी
सागर ने बताया 16 कोच वाली इस एसी ट्रेन का इनॉग्रेशन दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन में किया। ट्रेन 20 राज्यों से होकर जाएगी और 64 लोकेशंस पर रुकेगी।करीब 19,500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 16 में से 8 कोचों में प्रदर्शनी लगाई गई है। हर कोच में क्लाइमेट चैंज से जुड़ी अलग-अलग जानकारियां दी गई हैं।
दूसरे डिब्बों में अलग थीम पर बेस्ड एग्जीबिशन लगाई गई है। एक डिब्बे को पूरी तरह से किड्स जोन के रूप में बनाया गया, जहां बच्चों के लिए गेम्स भी रखे गए हैं। मध्यप्रदेश में केवल दो स्थानों खजुराहो एवं शिवपुरी में रुकेगी। शिवपुरी में रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 18 से 20 नवंबर एवं खजुराहो स्टेशन पर 21 से 23 नवंबर 2015 तक रुकेगी।