25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप की तरह घर में बना रखा था भूमिगत टैंक, पुलिस ने खोला तो अंदर की चीज देख फटी रह गई आंखें

अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली स्प्रिट जब्त आरोपी के घर से पुलिस कई बार पहले खाली हाथ लौट चुकी थी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 20, 2020

पेट्रोल पंप की तरह घर में बना रखा था भूमिगत टैंक, पुलिस ने खोला तो अंदर की चीज देख फटी रह गई आंखें

पेट्रोल पंप की तरह घर में बना रखा था भूमिगत टैंक, पुलिस ने खोला तो अंदर की चीज देख फटी रह गई आंखें

इंदौर. पुलिस ने कल घर से अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला स्प्रिट बरामद किया है। बताया जाता है आरोपित ने घर के नीचे टैंक बना रखा था, जिसमें स्प्रिट भरकर रखता था। जब भी पुलिस का दल उसके घर पर धावा बोलता तो खाली हाथ लौट आता था, लेकिन कल पुलिस को टैंक के बारे में पता चल ही गया।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि किरमानी मोहल्ला महू में मोहम्मद इसहाक और उसका भाई अवैध शराब बेच रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा था। पुलिस ने मोटर साइकिल से शराब ले जाते हुए मो. इसहाक पिता अब्बास खान व मो. अय्यूब पिता अब्बास खान निवासी किरमानी मोहल्ला को पकड़ा। आरोपित के पास से 65 लीटर देशी शराब मिली। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि वह यह शराब अजहर के यहां से लेकर आए हैं। टीआई अभय नेमा ने बताया कि आरोपित के घर पर छापा मारा और वहां पर तलाशी ली गई तो कुछ भी नहीं था। पुलिस टीम इससे पहले भी वहां पर छापा मार चुकी थी, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया था।

एक स्थान पर मिट्टी देखकर हुआ शक

कल जब पुलिस का दल पहुंचा तो एक स्थान पर मिट्टी देखकर शक हुआ। वहां पर एक वॉल लगा हुआ था। प्रथम दृष्ट्या यह पानी की पाइप लाइन जैसा दिख रहा था। जब पुलिस टीम ने उसे खोला तो स्प्रिट की तेज बदबू आई। इस पर तलाश किया गया तो नीचे एक टैंक बना हुआ मिला। आरोपित के घर में करीबन 800 लीटर स्प्रिट रखा हुआ था, जिसका इस्तेमाल वह शराब बनाने के लिए कर रहा था। वहां से मिले स्प्रिट से लगभग 335 पेटी शराब तैयार की जा सकती है, जिसकी कीमत करीबन 10 लाख रुपए होती है। संपूर्ण स्प्रिट व शराब को ड्रमों में भरवाकर जप्त कर थाने में सुरक्षित रखा गया। आरोपी अय्यूब व इसहाक को आरोपितों पर पहले से ही केस दर्ज हैं।