
गंदगी से अमृत गार्डन में था ‘नर्क’ सा नजारा, निगम की टीम ने ठोंका एक लाख का जुर्माना
इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण में चौका लगाने के लिए इंदौर की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। सोमवार से शुरू हो रहे सर्वे के दौरे के पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड पर दौड़ते रहे। अफसरों को जहां भी कमियां मिलीं, उसे तुरंत सही करवाने के साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की। गंदगी फैलाने पर छोटा बांगड़दा के अमृत गार्डन पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया।
स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व 23 दिसंबर से ओडीएफ प्लसप्लस, वाटर प्लस और सेवन स्टार के सर्वे के लिए टीमें आना हैं। जनवरी माह में मुख्य सर्वे की टीमों के आने की तैयारी है। सर्वे के पूर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निगम द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में मार्ग संकेतक, दिशा संकेतक लगाने के साथ ही स्थानों को पहचान दिखाते संकेत बोर्ड लगाए हैं। जलस्त्रोंतो की सफाई के लिए भी पूरे शहर में बोर्ड लगाए जा रहे हैं। चारों सर्वे की गाइड लाइन के हिसाब से व्यवस्थाएं देखने के लिए निगमायुक्त आशीष सिंह ने सभी 6 अपर आयुक्तों को सुबह छह बजे से ही निरीक्षण करने में लगा दिया था। उन्होंने भी खुद कई क्षेत्रों में जाकर कामों को देखा।
ड्रेनेज लाइन और स्ट्राम वाटर लाइन के चेंबर्स की सफाई का काम तेज
वाटर प्लस के सर्वे में शहर में कहीं भी गंदे पानी की निकासी के नहीं रुकने की शर्त के चलते निगम ने शनिवार को शहर की सभी ड्रेनेज लाइन और स्ट्रामवाटर लाइन की भी सफाई शुरू करवा दी। प्रमुख मार्केट, सडक़ों के किनारे के ड्रेनेज लाइनों की सफाई का काम ड्रेनेज टीमें करती रहीं।
काफी कचरा बाहर फेंक रहे थे
छोटा बांगड़दा में अमृत गार्डन द्वारा बड़ी मात्रा में कचरा बाहर फेंका गया। निगम के अफसरों को यह स्थिति नर्क सी जान पड़ी और गार्डन संचालकों पर एक लाख का स्पॉट फाइन लगाते हुए राशि वसूली।
Published on:
22 Dec 2019 01:37 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
