
अब एमआर-5 रोड का होगा सर्वे और बाधक निर्माण पर लगेंगे निशान
इंदौर। मास्टर प्लान में प्रस्तावित एमआर-5 रोड का निर्माण नगर निगम को करना है। इसको लेकर रोड का सर्वे कर बाधक निर्माण चिन्हिंत करने के आदेश निगम के जिम्मेदार अफसरों को दिए गए हैं। प्लानिंग के अनुसार यह रोड 45 मीटर चौड़ा और 5.6 किलोमीटर लंबा बनना है। इस पर करीब 55 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
निगम मास्टर प्लान की चार सडक़ों का निर्माण करने जा रहा है। इसमें एमआर-3, एमआर-5, एमआर-9 और आरई-2 शामिल है। एमआर11 का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकारण करेगा। निगम ने आरई-2 रोड निर्माण को लेकर पहले से ही काम शुरू कर दिया है। अब इंदौर वेयर हॉउस टाटा स्टील से सुपर कॉरिडोर के मध्य प्रस्तावित एमआर-5 रोड बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसको लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने एक बैठक बुलाई। इसमें अपर आयुक्त भव्या मित्तल, अभय राजनगांवकर, मुख्य नगर निवेशक विष्णु खरे, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, उपायुक्त लता अग्रवाल और अन्य अफसर मौजूद थे। बैठक में एमआर-5 के साथ आरई-2 रोड को लेकर भी समीक्षा की गई। निगमायुक्त पाल ने एमआर-5 रोड के संबंध में संयुक्त रूप से टीम बनाकर सर्वे कर बाधक निर्माण चिह्नित करने के आदेश दिए। इसके चलते अब एमआर-5 रोड पर काम शुरू होगा। रोड का सर्वे कर बाधक निर्माण चिन्हिंत किए जाएंगे। हालांकि रोड चौड़ीकरण होने से ट्रैफिक को लेकर काफी राहत हो जाएगी।
एक सप्ताह में हटाएं बाधक निर्माण
निगमायुक्त पाल ने आरई-2 रोड के संबंध में मुख्य नगर निवेशक खरे और जोन-11, 18 व 19 के बिल्डिंग अफसरों को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह में कार्रवाई पूर्ण करते हुए सडक़ की बाधाओं को हटाने का काम शुरू करें, जो पहले ही चिन्हिंत हो गई है।
Published on:
06 Feb 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
