29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान से व्यापार बंद, 30 से 40 फीसदी महंगे हुए ड्राय फ्रूट

Afghanistan crisis- अफगानिस्तान से एक्सपोर्ट बंद होने का असर, तालिबान पर निर्भर करेगा मेवों का कारोबार

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Aug 24, 2021

afgan1.png

Afghanistan crisis: अफगानिस्तान संकट के कारण बढ़ गई ड्राय फ्रूट की कीमतें...।

इंदौर। अफगानिस्तान से भारत के साथ सदियों पुराने रिश्ते पर तालिबानी कब्जे के साथ ही भारत और उसके साथ हो रहे व्यापार पर सीधा असर पड़ा है। इस दौरान सूखे मेवों की कीमतों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं एक महीने में कीमतों में 50 फीसदी तक की भी वृद्धि देखी गई है। काबुल से आने वाले सामानों की आवजाही रुकी हुई है। इससे प्रदेश के बाजार से बादाम, मुनक्का, अंजीर और किशमिश की कमी बनी हुई है। खुदरा बाजार में तो कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं।

तालिबानी अब से किस तरह से व्यापार करेगा, उसी पर सूखे मेवों का कारोबार निर्भर करेगा। सूत्रों का कहना है कि तालिबान भारत के निर्यात पर शुल्क बढ़ा सकता है। बहरहाल देश में हजारों व्यापारी परेशान हैं लेकिन जब तक केंद्र सरकार वहां के तालीबानी नेता से बात नहीं करती तब तक कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा है। व्यापारियों का कहना है, अफगानिस्तान से आने वाले सूखे मेवों का असर अन्य मेवों पर भी पड़ रहा है। काजू, अखरोट व केसर के कीमतें भी बढ़ गई हैं।

प्रदेश में 20 प्रतिशत खपत

एक अनुमान के मुताबिक, अफगानिस्तान से करीब 38000 टन माल हर साल आयात किया जाता है। 2020-21 में अफगानिस्तान से 3753.47 करोड़ रुपए का माल आयात किया गया। इनमें से 2389.86 करोड़ रुपए का आयात सूखे मेवे, खट्टे फल, तरबूज व अन्य फलों का हुआ। इंदौर के व्यापारियों के मुताबिक अफगानिस्तान से आए सूखे मेवों में से 20 प्रतिशत खपत मध्यप्रदेश में हो जाती है।









































सूखे मेवे 2 अगस्त का थोक भाव 23 अगस्त का थोक भाव अंतर प्रतिशत में
बादाम725 से 750950 से 100031-33 प्रतिशत
मुनक्का625 से 725775 से 85017-24 प्रतिशत
अंजीर625 से 750675 से 9758-30 प्रतिशत
कंधारी किशमिश350 से 600400 से 75014-25 प्रतिशत
पिस्ता मोटा1000 से 11001200 से 180020-63 प्रतिशत

(भाव रुपए प्रति किलो में)

एक सप्ताह में स्थिति होगी साफ

तालिबान अब किस तरह से व्यापार करेगा इस बात पर भारत का सूखे मेवों का कारोबार निर्भर होगा। वैसे एक सप्ताह में स्थिति साफ हो जाएगी। क्योंकि सरकार को अपना माल खपाना है और सरकार को चलाने के लिए राशि जरूरी है। जैसे ही तालिबान सरकार आयात खोलेगी कीमतों पर असर आएगा।
- दिनेश आंचलिया, कारोबारी

टैक्स बढ़ता है तो कीमतें बढ़ेगी

तालिबानी सरकार भारत के निर्यात पर टैक्स बढ़ाती है तो सूखे मेवे और महंगे होंगे। हालांकि बाजार में ऊंचे दाम पर खरीदी पर बुरा असर पड़ रहा है। बढ़ी कीमतों पर खरीदी 25 प्रतिशत से भी कम हो गई है। अब भारत सरकार के सामने सूखे मेवों का कारोबार महत्वपूर्ण बनता जा रहा है।
- संजय अग्रवाल, कारोबारी

Story Loader