19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी

छावनी परिषद ने अपने अस्पताल, वर्कशॉप, स्कूल, ट्रेंचिंग ग्राउंड, स्लॉटर हाउस आदि कार्यक्षेत्रों पर सीसीटीवी लगाएं है। इन कमरों के मदद से अफसर सभी कार्यक्षेत्र की लाइव फुटेज देख रहे हैं। सीबी गल्र्स स्कूल की एक क्लास रूम में वाइस कैमरे लगाए गए है, ताकि शिक्षक की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं अस्पताल में भी ओपीडी से लेकर सभी जगह कमरे लगाएं हैं। करीब 20 लाख रुपए की लागत से 100 से अधिक कैमरे लगाए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Nov 12, 2022

परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी

परिषद के हर काम की तीसरी नजर से निगरानी

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

छावनी परिषद द्वारा पिछले दो माह से कैंटबोड अस्पताल, वर्कशॉप, सीबी गल्र्स स्कूल, प्राइमरी स्कूल, ट्रेंचिंग ग्राउंड, स्लॉटर हाउस आदि कार्यक्षेत्रों पर सीसीटीवी सीबी गल्र्स स्कूल मेें लगेंगे 30 कैमरें: कैमरे लगाने का प्राजेक्ट शुरू किया था। जो करीब पूरा हो चुका है। अफसरों के अनुसार अब तक सीबी गल्र्स स्कूल मेे 30, ट्रेंचिंग ग्राउंड में 5, अस्पताल में 28, बंडा बस्ती स्कूल में 4, हैदराबादी बस्ती स्कूल में 4, स्लाटर हाउस में 7 सीसीटीवी वाइस कैमरे लगाए जा चुके है। वहीं प्रायमरी स्कूल में 6, वर्कशॉप में 6 और परिषद कार्यालय में 10 कैमरे लगाएं जा रहे है।

हर एक गतिविधि होगी रेकॉर्ड

इन सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी परिषद कार्यालय में की जा रही है। सीबी गल्र्स स्कूल में हर एक क्लास रूम से लेकर कॉरिडोर, गेट आदि जगह कैमरे लगाए गए है। यहां पर क्लास में शिक्षक क्या पढ़ा रहे है। बच्चों की उपस्थित सभी कुछ वाइस के साथ रिकार्ड हो रही है। इसके साथ ही अस्पताल में ओपीडी से लेकर वार्ड तक कैमरे लगे हैं। जहां डॉक्टरों के आने का समय, मरीजों का इलाज आदि सभी कुछ एक क्लिक पर अफसर कार्यालय में बैठकर ही देख सकते हैं। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भी कर्मचारियों के आने-जाने का समय, कार्यप्रणाली आदि देखी जा जा सकती है।

इनका कहना है

परिषद के संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, ताकि लगातार निगरानी होने से बेहतर काम हो सके। सभी कैमरों के लिए परिषद कार्यालय में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है।
- अमित व्यास, इंजीनियर, छावनी परिषद