14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक जैसे गियर और पेडल दोनों से चलेगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए खूबियां

एआइसीटीएसएल किराये पर चलाएगी, दो सीट वाली साइकिल भी मिलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
audi-e-bike-.jpg

electric bicycle

इंदौर। शहर की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक साइकिल चलती दिखाई देगी। ये साइकिल ऐसी होगी कि पेडल से भी चलेगी और जरूरत पड़ने पर बाइक जैसे गियर लगाते हुए बिना पेडल भी सरपट दौड़ेगी। ये सौगात जल्द ही शहर को मिलने वाली है। प्रदूषण को रोकने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को अच्छी सेहत देने के उद्देश्य से एआइसीटीएसएल किराये पर ये साइकिल देगा। इन साइकिलों का संचालन माय बाइक ऐप से होगा, जिसमें पहले से सामान्य साइकिलें चल रही हैं। एक ही ऐप से दोनों तरह की साइकिलें बुक की जा सकेंगी। 100 इलेक्ट्रिक साइकिल और 20 डबल सीट वाली साइकिलें लोग किराये पर ले सकेंगे। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले से चल रहे स्टेशनों से भी चार्ज हो सकेगी। इसका किराया और स्टैंड की जगह अभी तय नहीं है।

अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी लांच की जाने वाली है। योजना पर काम किया जा रहा है। लोगों को जल्द ही इसकी सौगात मिलेगी। वर्तमान में चल रही साइकिल का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

संदीप सोनी, सीइओ, एआइसीटीएसएल

850 साइकिलें पहले से चल रही

पीआरओ माला सिंह ठाकुर ने बताया कि करीब 100 स्टैंड से 850 साइकिल चल रही हैं। ऐप से किसी भी स्टैंड (हब) से साइकिल लेकर कहीं भी रखी जा सकती है। 10 घंटे के लिए 10 रुपए, 19 रुपए में पूरे दिन, 99 रुपए में एक हफ्ते और 349 रुपए में एक महीने की दरें तय की गई हैं।