22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द अमीर बनने के लिए योगा क्लास बंद कर खोला स्पा सेंटर, फिर क्या किया

लसूडिय़ा इलाके का मामला, पांच युवक व पांच युवतियों को पकड़ा  

2 min read
Google source verification
spa centre indore police news

जल्द अमीर बनने के लिए योगा क्लास बंद कर खोला स्पा सेंटर, फिर क्या किया


इंदौर. लसूडिय़ा पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से संचालक व मैनेजर सहित तीन ग्राहक पकड़ाए। मसाज की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। स्पा सेंटर से पांच युवतियां भी पकड़ाई जिसमें एक बाउंसर भी है। वह एक साल पहले ही नशे की लत से बाहर निकली है।

एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, लसूडिय़ा पुलिस ने स्कीम ११४ में एक मकान में संचालित हो रहे रिट्रीट स्पा सेंटर पर शनिवार रात छापा मारा। टीआई संतोष दूधी व टीम ने मौके से यतेंद्र पाल सिंह, मनीष शर्मा निवासी मंडलेश्वर, रमन निवासी पिपलिया कांकड, पवन नेथवानी निवासी खातीवाला टैंक, गौतम बैरवा निवासी राजस्थान को पकड़ा। यहां से पांच युवतियां भी पकड़ाई। चार युवतियां देह व्यापार में शामिल थी जबकि एक महिला बाउंसर थी। उसे इसलिए रखा था कि कोई विवाद होने पर वह उसे निपटाए। युवती के बारें में पता चला है कि वह ड्रग्स का नशा करती थी। करीब एक साल पहले ही रिहेब सेंटर के जरिए वह इससे बाहर आई। पूछताछ में पहले वह कहने लगी कि यहां काम नहीं करती है केवल घूमने आई थी। पुलिस ने उसे भरोसे में लेकर स्पा को लेकर जानकारी जुटा रही है। उसे पुलिस गवाह बनाएगी। स्पा में पकड़ाई एक युवती पहले भी विजय नगर में स्पा सेंटर में पकड़ा चुकी है।
स्पा सेंटर का संचालन यतेंद्र करता था। एक महीने पहले उसने स्पा खोला। इसके पहले वह ऑनलाइन योगा क्लास चलाता। लोगो के घर जाकर भी योगा सिखाता। इससे ज्यादा पैसा वह नहीं कमा पा रहा था। जल्द अमीर बनने की चाहत में उसने स्पा सेंटर खोला। इससे भी ज्यादा कमाई नहीं हुई तो कुछ दिन से उसने ग्राहको से मसाज के अलावा अन्य सर्विस के बारें में पूछना शुरू किया। इसी के बाद पुलिस को जानकारी पहुंची। तब ग्राहक बनाकर पुलिसकर्मी को यहां भेजा गया। गौतम स्पा का मैनेजर है। वह स्पा के अंदर ही रहता है। यतेंद्र ने यह मकान डॉ. एसएस ठाकुर से किराए पर लिया। उन्होंने थाने पर इसकी जानकारी दी थी। यहां कब स्पा शुरु हुआ उन्हें भी नहीं पता।

कंपनी की मीटिंग से पहुंचा स्पा
मनीष शर्मा एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। शनिवार को वह कंपनी की मीटिंग में इंदौर आया। मीटिंग के बाद होटल से वह स्पा पर पहुंचा था। रमन दूध बांटने के साथ हाउस कीपिंग का काम करता है। वही पवन पान मसाला व्यापारी है। सियागंज में उसकी दुकान है। १८०० रुपए लेकर यहां पर मसाज के नाम पर देह व्यापार संचालित हो रहा था। लसूडिय़ा पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी युवतियों को रात में महिला थाने में रखा जाएगा।