23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सियागंज में कई अपराधी सक्रिय, रात में भारी वाहनों से वसूल रहे खड़ी कराई

पुलिस ने वेरिफिकेशन का दावा कर जांच नहीं कर पाई पुलिस

2 min read
Google source verification
Threatening recovery case

siyaganj

इंदौर. सियागंज में दिन के साथ रात में भी खड़ी कराई के नाम पर अवैध वसूली होती है। रात में माल उतारने-चढ़ाने के लिए भारी वाहन बड़ी संख्या में आते हैं, जिनसे बदमाश खड़ी कराई के नाम पर राशि वसूलते हैं। राशि नहीं देने पर वाहन का सामान उतरने नहीं देते।

प्रदेश की सबसे बड़ी किराना मंडी सियागंज में अन्य जिलों के साथ बाहरी राज्यों से सामान आता-जाता है। रात 12 बजे बाद भारी वाहनों का बाजार में प्रवेश होता है। व्यापारियों के मुताबिक, रात के समय कुछ लोग वसूली करते हैं। खुद को हम्माल बताकर गाड़ी खाली करने या भरने का ठेका लेकर वसूली का दबाव बनाते हैं।
दरअसल, जो लोग गाड़ी खाली करने का सौदा करने जाते हैं, उनमें से कई पर केस दर्ज हैं। खड़ी कराई के नाम पर वसूली होती है। इन लोगों के अलावा किसी अन्य को वहां फटकने नहीं दिया जाता। ये लोग ठेका लेने के बाद बड़ी कीमत मजदूरों को देकर उनसे गाड़ी खाली कराते हैं और मोटी रकम खुद रख लेते हैं। व्यापारी को धमकी देने में पकड़ाए नरेंद्र वर्मा का नाम इसी खड़ी कराई को लेकर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में हत्या में आया था। इसके बाद पुलिस ने सख्ती कर हम्मालों का वेरिफिकेशन कराया तो कई लोग बाजार से दूर हो गए थे। अब पुलिस ने फिर ध्यान देना बंद किया तो फिर से आपराधिक तत्व यहां पैर जमाने लगे हैं। राजनीतिक दल से जुड़े लोग उन्हेें संरक्षण दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है पुलिस को सूचना देने पर गुंडे व्यक्तिगत रूप से परेशान करने लगते हैं।

वेरिफिकेशन कराएंगे
व्यापारियों से उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली जा रही है। बाजार में जो हम्माल व मजदूर सक्रिय है अब उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा। किसी पर अपराधिक मामले सामने आते है तो उसे बाजार से हटाया जाएगा।
कर्णीसिंह शक्तावत, थाना प्रभारी, सेंट्रल कोतवाली