16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लाइसेंस पर बनावाए तीन अहाते, आबकारी के अफसर कर रहे अनदेखी

एक लाइसेंस पर केवल एक अहाते की है अनुमति, अनदेखी कर रहे आबकारी अफसर।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

May 10, 2016

wine shop

wine shop

(यहां बेसमेंट के अलावा छत पर भी अहाता संचालित किया जा रहा है।)
उमेश भारद्वाज@इंदौर।
आबकारी विभाग के नियमों के मुताबिक एक शराब दुकान पर केवल एक अहाता ही संचालित किया जा सकता है। शहर में शराब दुकान संचालकों का जादू है कि वो एक दुकान पर तीन-तीन अहाते संचालित कर रहे हैं, शहर के मुख्य मार्ग पर यह हो रहा है और आबकारी विभाग अफसरों की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही।

आबकारी नियमों में स्पष्ट है कि कोई भी शराब व्यवसायी एक लाइसेंस पर एक ही अहाता चला सकता है, लेकिन होड़ की दौड़ में शहर में कई जगहों पर अहातों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। आबकारी विभाग और प्रशासन इस मामले में लापरवाह बने हुए हैं ।

बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा
चौराहे पर एक शराब दुकान है, जो विदेशी मदिरा के लिए अधिकृत है। यहां दुकान पर लोगों का शराब लेने आना जारी था। जिस भवन में यह दुकान है, वहीं नीचे एक अहाता चलता है। ज्यादातर लोग यहीं बैठकर शराब का सेवन करते हैं। इसके अलावा प्रथम तल पर भी अहाता संचालित हो रहा है। रिपोर्टर ने यहां पड़ताल की तो पता चला कि लोग शराब खरीदकर भवन की छत पर चले जाते हैं, जहां अहाता है। इसी इमारत के बाहर एक बोर्ड भी लगा है, जिस पर ओपन टैरेस रेस्टॉरेंट लिखा है।

एमजी रोड
एमजी रोड पर भी विदेशी शराब दुकान संचालित हो रही है, जहां अलग-अलग स्थानों पर अहाता होने की सूचना स्पष्ट दी गई है। एक अहाता इसी इमारत के बेसमेंट में बनाया है, वहीं ग्राउंड फ्लोर पर एयर कंडीशंड अहाता चलाया जा रहा है। बहुमंजिला इमारत के बाहर भी टीन शेड है, यहां भी अघोषित अहाता संचालित किया जा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना है कि सभी अहाते हमारे ही हैं। इस भवन में अहाता होने का बोर्ड सड़क पर भी लगा है।

नहीं होती कार्रवाई
आबकारी नियमों में स्पष्ट उल्लेख है कि एक दुकान पर एक अहाता चलाया जा सकता है, लेकिन हकीकत इसके उलट है। शहर में बेरोकटोक अहाते संचालित हो रहे हैं और मैदानी अफसर अपनी 'ड्यूटी' करके चुपचाप बैठ जाते हैं, जबकि इस तरह के अहातों पर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है।

नंबर वन इंदौर
इंदौर में शराब की खपत सबसे अधिक है। हाल ही में हुए एक सर्वे में इंदौर को शराब की खपत में नंबर एक पर पाया गया। यही वजह है कि ज्यादातर शराब दुकानों पर भीड़ अधिक होती है, इसलिए लाइसेंस फीस बचाने के लिए अघोषित रूप से एक से ज्यादा अहाते चलाए जाते हैं।

सीधी बात: संजीव दुबे, सहायक कमिश्नर आबकारी
> अहातों के नियम क्या हैं?
> जिसे भी शराब का ठेका दिया जाता है, उसे एक अहाता चलाने की अनुमति है।
> कई शराब दुकानें एेसी हैं, जहां एक से अधिक अहाते संचालित हो रहे हैं?
> इसकी जानकारी मुझे नहीं है, अगर कहीं है तो आप बताएं, हम दिखवाएंगे।

ये भी पढ़ें

image