चौराहे पर एक शराब दुकान है, जो विदेशी मदिरा के लिए अधिकृत है। यहां दुकान पर लोगों का शराब लेने आना जारी था। जिस भवन में यह दुकान है, वहीं नीचे एक अहाता चलता है। ज्यादातर लोग यहीं बैठकर शराब का सेवन करते हैं। इसके अलावा प्रथम तल पर भी अहाता संचालित हो रहा है। रिपोर्टर ने यहां पड़ताल की तो पता चला कि लोग शराब खरीदकर भवन की छत पर चले जाते हैं, जहां अहाता है। इसी इमारत के बाहर एक बोर्ड भी लगा है, जिस पर ओपन टैरेस रेस्टॉरेंट लिखा है।