इंदौर

बेलगाम कार ने दोपहिया सवारों को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर

घायलों की चीख-पुकार सुन लोग मदद के लिए पहुंचे।

less than 1 minute read
बेलगाम कार ने दोपहिया सवारों को मारी टक्कर, तीन की हालत गंभीर

इंदौर. कनाड़िया थाना क्षेत्र में बेलगाम कार ने रविवार शाम को बायपास पर सिलसिलेवार कई वाहन चालकों को टक्कर मारी। इससे अफरा-तफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार सुन लोग मदद के लिए पहुंचे। इसी बीच लापरवाह चालक कार लेकर भाग गया। तीन घायलों की हालत गंभीर है।

शाम करीब साढ़े छह बजे बायपास पर देवास से इंदौर की ओर आ रहे वाहन चालकों को तेज रफ्तार कार ने चपेट में लिया। पहले बर्फानी धाम में रहने वाले दंपती, फिर बाइक सवार और इसके बाद बुलेट सवार को कार सवार ने टक्कर मारी। मदद के लिए पहुंचे लोग कुछ समझ पाते, इसी बीच चालक कार लेकर फरार हो गया। मार्ग पर कुछ दूरी पर कार की टूटी नंबर प्लेट मिली है। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। जितेंद्र सिंह (42) पिता लक्ष्मण सिंह पंवार, उनकी पत्नी हीरामणि (40) निवासी बर्फानी धाम, रामविलास (52) पिता नारायण निवासी हरसोला, महू को एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर चोट आने की वजह से तीनों को वेंटीलेर पर रखा गया है। पुलिस अन्य घायलों का पता लगा रही है। वहीं कार जिस दिशा में गई है थाना पुलिस वहां के फुटेज खंगाल रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी बायपास पर अंधगति से चलने वाले वाहन कई लोगों की मौत का कारण बन चुके है। हाल ही में लसूडि़या थाना क्षेत्र के बायपास पर रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक ने दोपहिया सवार भाई-बहन को सामने से टक्कर मार दी थी। जिसमें भाई की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं गंभीर घायल बहन का उपचार जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसके पूर्व बायपास पर तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर कृदकर विपरित दिशा से आ रहे वाहन चालकों को टक्कर मार चुके है। जिसमें कई लोग अपनी जान गवां चुके है।

Published on:
13 Jun 2022 12:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर