18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन साल की बच्ची ने मां की देखादेखी बालकनी से डाली रस्सी, गिरने से दो माह तक रही कोमा में, मौत

साइकिल पर पलंग बेचने वाले पिता ने 4.5 लाख उधार लेकर इलाज कराया एक माह निजी अस्पताल में इलाज, फिर एमवाय में शिफ्ट किया पर नहीं बची जान

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Oct 17, 2019

तीन साल की बच्ची ने मां की देखादेखी बालकनी से डाली रस्सी, गिरने से दो माह तक रही कोमा में, मौत

तीन साल की बच्ची ने मां की देखादेखी बालकनी से डाली रस्सी, गिरने से दो माह तक रही कोमा में, मौत

इंदौर. चंदन नगर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई। क्षेत्र में दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार में मां बाल्टी नीचे देकर दूध व अन्य सामान लेती थी, देखादेखी एक दिन साढ़े तीन साल की बेटी ने भी वैसा ही किया, लेकिन वह सिर के बल नीचे गिर गई। गरीब पिता ने उधार लेकर बच्ची का इलाज कराया। दो माह कोमा में रहने के बाद मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया।

चंदन नगर पुलिस के अनुसार, बच्ची का नाम तौसिफा था। लोहे का गेट वाली गली में रहने वाले पिता वसीम साइकिल पर पलंग व बिस्तर बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि घटना 16 अगस्त की है। पत्नी परवीन रस्सी से बाल्टी नीचे डालकर दूध, सब्जी व अन्य सामान ले लेती थी। उसकी देखादेखी बेटी भी वैसा ही करती थी।

वसीम के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त परवीन कमरे में काम कर रही थी, तभी तौसिफा बाहर आई और उसने बाल्टी व रस्सी नीचे की। फिर उसने ढाई फीट ऊंची गैलरी से झांका और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। वह सिर के बल नीचे पड़ी हुई थी। उसे तत्काल अस्पताल लेकर दौड़े। वह कोमा में जा चुकी थी। निजी अस्पताल में एक महीने तक इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके इलाज के लिए पिता ने करीबन 4.5 लाख रुपए उधार भी ले लिए। आखिरकार उसे एमवायएच में शिफ्ट कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।