19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांच से भरी रही सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा

तेज हवाएं और पहाड़ी से सटे बेरछा तालाब पर सेंट्रल कमांड सैलिंग रिगाटा प्रतियोगिताएं रोमांचकारी रही। जिसमें लगातार दूसरे साल रिगाटा और क्याकिंग दोनों में उत्तर भारत क्षेत्र की टीमों ने बाजी मारी।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Feb 20, 2023

रोमांच से भरी रही सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा

रोमांच से भरी रही सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

आर्मी वॉर कॉलेज द्वारा बेरछा तालाब पर सेंट्रल कमांड सैलिंग रिगाटा प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को इस स्पर्धा की ग्रैंड फिनाले रेस सुबह 9.30 बजे शुरू हुई। ग्रैंड फिनाले रेस को लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन, एवीएसएम, एसएम, कमांडेंट इन्फैंट्री स्कूल, महू ने झंडी दिखाकर रवाना किया।16 फरवरी को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेन्ट्रल कंमाड, आर्मी वॉर कॉलेज, एमसीटीई, इन्फेन्ट्री स्कूल, उत्तर भारत क्षेत्र और मध्य भारत क्षेत्र की टीमें शामिल थी। बता दे कि प्रतियोगिता की शुरूआत 16 फरवरी को हुई थी।

इस प्रयोगिता की शुरूआत 2005 में की गई थी। जिसका उद्देश्य कमान के तहत विभिन्न संस्थानों के बीच रोमांच, वाटरमैन शिप और सौहार्द की भावना पैदा करना है। पिछले कुछ वर्षों में, रक्षा सेवाओं का खेल पर काफी हद तक दबदबा रहा है। इस बार 15 टीमों ने सेलिंग इवेंट में भाग लिया। वहीं क्याकिंग सिंगल, और पेयर्स इवेंट में कुल 31 टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौड़ को सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों, महिलाओं और बच्चों ने देखा। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, कमांडेंट आर्मी वार कॉलेज, महू ने प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। सेलिंग और कयाकिंग चैंपियनशिप उत्तर भारत क्षेत्र ने जीती और इन्फैंट्री डिवीजन उपविजेता रही।