
VIDEO : खजराना गणेश को चढ़ाए सवा लाख लड्डू, स्वर्ण आभूषणों से शृंगार, निकलेगी शाही सवारी
इंदौर. तिल चतुर्थी के अवसर पर खजराना गणेश में सेामवार से विशेष आयोजन हो रहा है। जहां सुबह से पूजा अर्चना का दौर चल रहा है, वहीं गणेशजी की शाही सवारी निकालने की तैयारियां की जा रही हैं। सवारी शाम 4 बजे श्री गोपाल मंदिर कुटिया श्रीनगर से शुरू होगी जो खजराना मंदिर मुख्य मार्ग से होते हुए खजराना गणेश मंदिर पर पहुंचेगी। इससे पूर्व सुबह गणेशजी को सवा लाख तिल के लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।
खजराना गणेश मंदिर में सोमवार से तिल चतुर्थी उत्सव प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर लोकेश जाटव ने सुबह ध्वजा पूजन किया। संस्कृत विद्यालय के बटुकों द्वारा अथर्वशीर्ष पाठ किया गया। मंगलवार और बुधवार को अलग-अलग अनाजों से बने लड्डुओं का भोग लगेगा। गणेशजी का स्वर्णाभूषणों से शृंगार किया जाएगा। इसकी सुरक्षा के लिए १-४ की गार्ड लगाई गई है। तीन दिन भजन संध्या में अलग-अलग गायक प्रस्तुति देंगे। मंदिर परिसर में मेला भी लगेगा। यहां बच्चों के के लिए छोटे झूले, चाट-चौपाटी आदि रहेंगे।
दर्शनार्थी रिंग रोड से माता कालका मंदिर के सामने वाले द्वार से प्रवेश करेंगे। निकासी मार्ग मंदिर प्रांगण स्थित साईं बाबा मंदिर की ओर से रहेगा। श्रद्धालु परिसर से बाहर गोयल विहार से निकासी मार्ग होकर रिंग रोड जा सकेंगे। उत्सव अवधि में गर्भगृह में किसी को जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
Published on:
13 Jan 2020 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
