18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से एयर इंडिया की उड़ानों का नवंबर से बदलेगा समय

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुछ उड़ानों का समय बदला जा रहा है। एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का समय अगले माह यानि नवंबर से बदलेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई व शारजाह की सीधी उड़ान के समय में यह परिवर्तन किया जा रहा है। इधर 30 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे विंटर सीजन में भी एयर इंडिया कुछ अन्य घरेलू उड़ानें शुरु कर रही है हालांकि इनकी बुकिंग शुरु नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification
flight

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुछ उड़ानों का समय बदला जा रहा

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुछ उड़ानों का समय बदला जा रहा है। एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का समय अगले माह यानि नवंबर से बदलेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई व शारजाह की सीधी उड़ान के समय में यह परिवर्तन किया जा रहा है। इधर 30 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे विंटर सीजन में भी एयर इंडिया कुछ अन्य घरेलू उड़ानें शुरु कर रही है हालांकि इनकी बुकिंग शुरु नहीं हुई है।

इंदौर सहित देशभर में 30 अक्टूबर से विंटर सीजन की शुरुआत हो रही है। इसके अंतर्गत कंपनियां नई उड़ानें शुरु करती हैं। इंदौर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से बैंगलुरु और इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को उड़ानों का शेड्यूल भी भेज दिया है।

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंदौर से मुंबई और बैंगलुरू के लिए ये उड़ानें 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली हैं। हालांकि एयर इंडिया ने इन दोनों ही उड़ानों के लिए बुकिंग अभी तक शुरू नहीं की है। बुकिंग शुरु नहीं किए जाने के कारण इन उड़ानों के शुरु होने पर शंका हो रही है। जानकारों के अनुसार ये उड़ानें अब आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार इंदौर से मुंबई और बैंगलुरु के लिए सीधी उड़ानों के लिए महज 12 दिन बचे हैं। इसके बाद भी उड़ानों की बुकिंग शुरू नहीं हुई है। ऐसे में उड़ानों का शेड्यूल आगे बढ़ने की संभावना है।


इस बीच एयर इंडिया की इंटरनेशनल उड़ानों का समय बदले जाने की खबर सामने आई है। दो इंटरनेशनल उड़ानों का नवंबर माह से समय बदल जाएगा। हर शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट से एयर इंडिया की दुबई के लिए उड़ान है जबकि शारजाह के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार की उड़ानें हैं।

नवंबर से ये उड़ानें हर मंगलवार और शनिवार को इंदौर से रात 12.25 बजे रवाना होंगी। ये फ्लाइट शारजाह के समय अनुसार 2.25 बजे वहां पहुंचेगी। अभी ये फ्लाइट भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शारजाह के लिए रवाना हो रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर- एमपी में 30 प्रतिशत कम हो जाएगा स्कूल बस- वैन का किराया