
Indore News : आज एनएसयूआइ का स्थापना दिवस, मनाने वाला कोई नहीं
इंदौर. कांग्रेस के मोर्चा संगठन एनएसयूआइ का आज स्थापना दिवस है, लेकिन शहर में इसे मनाने वाला कोई नहीं है। कारण सालभर से एनएसयूआइ शहर अध्यक्ष की कुर्सी का खाली पड़ा होना है। साथ ही कार्यकारिणी भी नहीं है। इसलिए स्थापना दिवस पर कोई कार्यक्रम करने वाला ही नहीं है।
शहर कांग्रेस की तरह एनएसयूआइ के हाल हैं, क्योंकि दोनों ही जगहों पर अध्यक्ष की कुर्सी खाली पड़ी है। संगठनत्मक चुनाव लंबे खिंच जाने की वजह से एनएसयूआइ अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इस कारण शहर में एनएसयूआइ सालभर से शिथिल पड़ी है, क्योंकि सदस्यता घोषित होने के बावजूद संगठन के चुनाव नहीं हो रहे हैं। चुनाव को लेकर एनएसयूआइ की सदस्यता घोषित होते ही जिलाध्यक्ष अमित पटेल पदमुक्त हो गए और उनके साथ ही कार्यकारिणी भी भंग हो गई है। चुनाव के लंबे खिंच जाने और अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति न होने पर आज एनएसयूआइ के स्थापना दिवस पर शहर में कार्यक्रम करने वाला कोई नहीं है, क्योंकि स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को लेकर कोई सूचना जारी नहीं हुई है।
यह हैं दावेदार
सदस्यता के बाद एनएसयूआइ में इंदौर जिला अध्यक्ष बनने के लिए रजत पटेल और कुणाल पटवारी दावेदारी कर रहे हैं। इनमें से पटेल आगर विधायक विपिन वानखेड़े के खेमे से हैं तो पटवारी बिजलपुर के होने के साथ विधायक जीतू पटवारी के करीबी हैं। ऐसे में दोनों के बीच अच्छी-खासी टक्कर है। अब दोनों में से कौन अध्यक्ष बनेगा यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। गौरतलब है कि एनएसयूआइ प्रदेशाध्यक्ष पद से विपिन वानखेड़े के हटने पर मंजूल त्रिपाठी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया, लेकिन त्रिपाठी के ज्यादा सक्रिय न रहने पर 6 महीने में ही हटा दिया गया। इसके बाद संगठन के चुनाव कराने के बजाय फिर से नई नियुक्ति करते हुए भोपाल के आशुतोष चौकसे को एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। इनके बनने के बाद से भी संगठन चुनाव को लेकर कोई हलचल नहीं हुई और पूरा संगठन निष्क्रिय है।
Published on:
09 Apr 2023 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
