25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के टूरिज्म स्पॉट पर घूमना होगा आसान, दो पैकेज में ये टूरिस्ट बस कराएगी सैर

इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड जल्द ही टूरिस्ट फेसिलिटीज में इजाफा करते हुए टूरिस्ट बस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टूरिस्ट डिपार्टमेंट की टीम पूरी तैयारियों में लगी है।

2 min read
Google source verification
indore_tourist_bus_service.jpg

इंदौर। मध्यप्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट्स पर घूमने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं। ऐसे में टूरिस्ट की जरूरत को देखते हुए इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड जल्द ही टूरिस्ट फेसिलिटीज में इजाफा करते हुए टूरिस्ट बस शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टूरिस्ट डिपार्टमेंट की टीम पूरी तैयारियों में लगी है। जल्द ही यह फेसिलिटी टूरिस्ट के लिए उपलब्ध होगी। इस टूरिस्ट बस के दो पैकेज होंगे, एक पैकेज इंदौर सिटी बस टूर का होगा, तो दूसरा पैकेज प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट के लिए होगा।

सिटी बस ऑफिस में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। दरअसल इंदौर में देश ही नहीं दुनिया भर से बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं और वह आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों पर घूमना पसंद करते हैं। लेकिन अब तक इंदौर में ऐसी कोई विशेष सुविधा नहीं है जो, उन्हें इन जगहों की सैर करवा सके। इस वजह से पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अब यह टूरिस्ट बस टूरिस्ट की इस परेशानी को दूर कर देगी। एआईसीटीएसएल जल्द ही पर्यटन विभाग के साथ बैठक करने वाला है। बैठक के बाद जल्द ही इस सर्विस को शुरू किया जाएगा। इससे पर्यटक के पैसे भी बचेंगे और वह एक साथ बिना किसी परेशानी के अपनी पसंद की कई जगहों पर घूम भी सकेंगे।

ये रहेगा पैकेज
टूरिस्ट डिपार्टमेंट जो बस शुरू करेगा, वह दो पैकेज में होगी। एक पैकेज में खजराना, गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, राजवाड़ा, लाल बाग, चिडिय़ाघर, 56 दुकान, म्यूजियम जैसे स्थानों पर घूमा जा सकेगा। तो वहीं दूसरे पैकेज में उज्जैन, ओमकारेश्वर, महेश्वर जैसी मुख्य धार्मिक जगहों पर घुमाया जाएगा। खास बात यह है कि टूरिस्ट को अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग बुकिंग नहीं करवानी होगी। एक बार की बुकिंग से ही बस में पर्यटक इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों पर घूमने का मजा ले सकेंगे। आपको बता दें कि अब तक इंदौर में सिर्फ इंदौर दर्शन नाम से एक बस चलाई जा रही थी, इसके माध्यम से यात्रियों को शहर के दर्शन करवाए जाते थे।