23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरवरी अंत से बिछेगी पटरी, अंडर ग्राउंड के लिए हाई कोर्ट-रेलवे से लेनी होगी अनुमति

सांसद व एमडी ने की मेट्रो के कार्यों की समीक्षा, एमजी रोड और राजबाड़ा के अंडर ग्राउंड विकल्पों पर भी हुई चर्चा  

2 min read
Google source verification
फरवरी अंत से बिछेगी पटरी, अंडर ग्राउंड के लिए हाई कोर्ट-रेलवे से लेनी होगी अनुमति

फरवरी अंत से बिछेगी पटरी, अंडर ग्राउंड के लिए हाई कोर्ट-रेलवे से लेनी होगी अनुमति

इंदौर. मेट्रो के ट्रैक का कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को सांसद शंकर लालवानी और एमडी मनीष सिंह ने मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रायोरिटी कॉरिडोर, डिपो और गांधी नगर स्टेशन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया गया कि वायडक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। तीनों स्टेशन के ऊपरी हिस्से का काम जल्द शुरू हो जाएगा। फरवरी से पटरी बिछाई जाएगी। अगस्त में मेट्रो का ट्रायल रन हर हाल में शुरू हो जाएगा। अंडर ग्राउंड मेट्रो के लिए हाई कोर्ट और रेलवे से अनुमति लेने पर भी बात हुई।बैठक में बताया गया कि गांधीनगर स्टेशन सबसे बड़ा स्टेशन होगा। विजय नगर पर भी बड़ा स्टेशन बनाएंगे। इसके लिए आइडीए से जमीन देने के लिए कहा गया है। सांसद लालवानी ने सुझाव दिया स्टेशन की डिजाइन में मालवा की संस्कृति की पहचान जरूर शामिल की जाए। एमडी ने बताया, ट्रायल रन का स्ट्रक्चर बनने के बाद अन्य कार्य तेजी से होंगे। प्रायोरिटी कॉरिडोर के अन्य कार्य जैसे सिग्नल, सब स्टेशन आदि की डिजाइन तैयार है। मेट्रो कोच का कार्य भी शुरू हो गया है।

---------

हाई कोर्ट के सामने से अंडर ग्राउंडबैठक में शहीद पार्क से आगे के विकल्प पर भी चर्चा की गई। सांसद ने कहा, शहीद पार्क से पलासिया और एयरपोर्ट से रामचंद्र नगर तक अंडर ग्राउंड ट्रैक का भी टेंडर जारी कर दें। इस पर अफसरों ने कहा, ट्रैक का एमजी रोड विकल्प तैयार होने के बाद एक साथ टेंडर करेंगे। एमजी रोड राजबाड़ा से एलिवेटेड पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष की आपत्ति के बाद रीगल से एयरपोर्ट तक अंडर ग्राउंड ट्रैक ही बनाएंगे। अब हाई कोर्ट के सामने से अंडर ग्राउंड करने का विकल्प तैयार किया है। सांसद ने पूछा कि रेलवे भी नया स्टेशन बना रहा है। यहां जगह के लिए रेलवे से बात करनी होगी। हाई कोर्ट से भी अनुमति लेनी होगी। अन्य जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे। अफसरों ने कहा, अंडर ग्राउंड स्लैब के लिए हाई कोर्ट के बगीचे का उपयोग करना होगा। बाद में इसे बना देंगे।