31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : मेट्रो कार्य के कारण रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन, 15 कर्मचारी संभाल रहे ट्रैफिक

रोबोट चौराहे पर बस, भारी वाहनों पर रोक, सर्विस रोड पर चलेगा ट्रैफिक

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 06, 2023

VIDEO : मेट्रो कार्य के कारण रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन, 15 कर्मचारी संभाल रहे ट्रैफिक

VIDEO : मेट्रो कार्य के कारण रिंग रोड पर ट्रैफिक डायवर्शन, 15 कर्मचारी संभाल रहे ट्रैफिक

इंदौर. मेट्रो प्रोजेक्ट फेस 1 के तहत रोबोट चौराहे पर जीएसएस व लाचिंग ग्राइंडर को पिलर के टॉप पर चढ़ाने का काम शुरू होना है। इसके लिए रिंग रोड पर रोबोट चौराहे से बुधवार से ट्रैफिक का डायवर्शन किया गया है। मेट्रो के 15 कर्मचारी ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं। भारी वाहन, बसों को रिंग रोड के इस हिस्से के लिए प्रतिबंधित किया है, सर्विस रोड पर वाहन चलाए जाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने रिंग रोड पर डायवर्शन व्यवस्था लागू की है। मंगलवार सुबह इसका ट्रायल भी हुआ। एसीपी मनोज खत्री के मुताबिक, मेट्रो गर्डर आदि को चढ़ाने का काम होने से मुख्य सड़क पर वाहनों का प्रवेश रोककर सर्विस रोड पर चलाया जाएगा। सर्विस रोड को ठीक किया गया है। बुधवार को खजराना मंदिर जाने वालों की भीड़ रहती है, इसलिए आज ज्यादा समस्या हो सकती है।

एसीपी के मुताबिक, बसों व अन्य भारी वाहनों को रिंग रोड पर नहीं आने देते हुए स्कीम नं. 140 से बायपास की ओर भेजा जाएगा। साथ ही रोबोट चौराहे की तरफ से रेडिसन चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन एवं खजराना चौराहा से रोबोट चौराहे की ओर जाने वाले यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर चलाया जाएगा। पुलिस बल तैनात रहेगा। गीताभवन से चलने वाली चार्टेड बसें व्हाइट चर्च चौराहा से नौलखा से तीन इमली, देवगुराडि़या होते हुए बायपास से आवागमन कर सकेंगी।

नौलखा से चलने वाली बसे तीन इमली होते हुए देवगुराडि़या की और आवागमन कर सकेंगी। देवास से रेडिसन आने वाली बसें स्टार चौराहा से वापस टर्न होकर बायपास की ओर आवागमन कर सकेगी। खजराना चौराहा से रेडिसन चौराहा जाने वाला सामान्य ट्रैफिक एलआइजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन कर सकेगा। हालांकि स्कूल बसों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।