25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : डांसिंग कॉप रंजीत को आया गुस्सा, ऑटो चालक को पीटा, बाल झंझोड़ कर लात भी मारी

हाईकोर्ट तिराहे पर गलत साइड आने पर फूटा गुस्सा ट्रैफिक कंट्रोल की अलग अदा को लेकर देशभर में है फेमस

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 25, 2019

VIDEO : डांसिंग कॉप रंजीत को आया गुस्सा, ऑटो चालक को पीटा, बाल झंझोड़ कर लात भी मारी

VIDEO : डांसिंग कॉप रंजीत को आया गुस्सा, ऑटो चालक को पीटा, बाल झंझोड़ कर लात भी मारी

इंदौर. ट्रैफिक कंट्रोल करने की अपनी अलग अदाओं के लिए देशभर में फेमस डांसिंग कॉप रंजीत का सोमवार को गुस्सैल चेहरा नजर आया। सोमवार सुबह 11.30 बजे हाईकोर्ट तिराहे पर उन्होंने एक ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी। गलत साइड पर आने की बात पर रंजीत ने ऑटो चालक का सिर पकडक़र झंझोड़ा और लात भी मारी। ऑटो चालक को उन्होंने अपशब्द भी कहे। एक युवक के पास आने के बाद उन्होंने ऑटो चालक को जाने दिया। मामले में एसपी सूरज वर्मा का कहना है कि मैंने अभी ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है। अगर कुछ गलत हुआ है तो जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कौन है डांसिंग कॉप रंजीत

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत सिंह का ट्रैफिक कंट्रोल करने का अंदाज बिल्कुल जुदा है। रंजीत ने दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। रंजीत माइकल जैक्सन स्टाइल के डांस स्टेप के जरिए ट्रैफिक रोकते हैं। वे माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन है। वे कई सालों से ट्रैफिक रोकने के लिए मूनवॉक स्टेप को कॉपी करते आ रहे हैं। जब वह ड्यूटी पर होते हैं तो हर किसी की निगाह उन पर ठहर जाती है। रंजीत को बिग बॉस से भी ऑफर मिल चुका है। रंजीत से चैनल ने अपना एक वीडियो बनाकर भेजने को कहा, लेकिन रंजीत ने शो में शामिल होने के बजाय चैनल वालों को इनकार कर दिया था।