20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के ऊपर से गुजर गई धड़धड़ाती हुई ट्रेन, कांप उठे लोग…

पटरी पर लेटी थी महिला, ट्रेन ऊपर से गुजर गई, इसके बाद भी बच गई महिला    

less than 1 minute read
Google source verification
train_accident_indore.png

पटरी पर लेटी थी महिला

इंदौर. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास जबर्दस्त घटना घटी, जिसने भी इसे देखा वह कांप उठा. यहां एक महिला पटरी पर लेट गई और उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। महिला के ऊपर से ट्रेन धड़धड़ाती हुई गुजर गई। गनीमत रही कि महिला बच गई। पैर में चोट होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

ट्रेन का इंजन और एक डिब्बा महिला के ऊपर से निकल भी गया, ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोकी- पुलिस के मुताबिक, मालगंज निवासी एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई थी। महिला के परिवार में पति और छह बच्चे हैं। जानकारी के अनुसार महिला का कुछ समय से मानसिक रोग का इलाज चल रहा है। शनिवार को वह सिटी वेन से स्टेशन पहुंची और डेमो ट्रेन में बैठ गई। लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो वह उतरकर पटरी पर लेट गई। पटरी पर लेटे देख लोगों ने शोर भी मचाया, इस बीच पटरी पर ट्रेन आ गई। ट्रेन का इंजन और एक डिब्बा महिला के ऊपर से निकल भी गया। ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोकी तो महिला नीचे फंसी थी. पैर में चोट होने से उसे अस्पताल भेजा और बाद में मानसिक चिकित्सालय रैफर किया गया।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग को लेकर पूर्वोत्तरवासियों ने स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया- इधर इंदौर-पटना एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग को लेकर पूर्वोत्तरवासियों ने स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी मांग के समर्थन में प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पूर्वोत्तरवासियों ने खूब नारेबाजी की। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के तत्वावधान में लोगों ने प्रभावी प्रदर्शन कर रेलमंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा।