19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंप्रेशर फटा, टुकड़ा लगने से ऑफिस में बैठे ट्रांसपोर्टर की आधी खोपड़ी उड़ गई, दर्दनाक मौत

मुंडला ब्रिज के नीचे ट्रक में हवा भरते समय हुआ हादसा एंबुलेंस 108 ने शव ले जाने से कर दिया इनकार

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Nov 20, 2019

कंप्रेशर फटा, टुकड़ा लगने से ऑफिस में बैठे ट्रांसपोर्टर की आधी खोपड़ी उड़ गई, दर्दनाक मौत

कंप्रेशर फटा, टुकड़ा लगने से ऑफिस में बैठे ट्रांसपोर्टर की आधी खोपड़ी उड़ गई, दर्दनाक मौत

इंदौर. बुधवार दोपहर शहर में एक खतरनाक हादसा हो गया। मुंडला ब्रिज के पास ट्रक में हवा भरते समय एक कंप्रेशर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि कंप्रेशर का ढक्कन उड़ा और 50 फीट दूर ऑफिस में बैठे ट्रांसपोर्टर के सिर में जा लगा। ऑफिस में मौजूद भतीजे ने देखा तो घबरा गया क्योंकि ट्रांसपोर्टर की आधी खोपड़ी उड़ गई थी। उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

must read : कैशियर ने घर में खर्च कर दिए उपभोक्ताओं के बिजली बिल के 6.92 लाख रुपए, ऐसे हुआ खुलासा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर 12.30 बजे हुआ है। इसमें ट्रांसपोर्ट संचालक सत्येंद्र (40) की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी शुभम ने बताया कि मुंडला ब्रिज के नीचे हमारी रोड लाइंस है। मैं और मौसा सत्येंद्र पार्टनरशिप में काम करते हैं। हमारी रोड लाइंस के बाहर बिहार से आए रेहान नामक युवक ने टायर पंक्चर का काम शुरू किया था। बुधवार को मौसा और मैं बात कर रहे थे। इस दौरान रेहान ने उसके यहां आए एक ट्रक में हवा भरने के लिए कंप्रेशर चालू किया। कुछ देर बाद तेज धमाका हुआ।

must read : विवाहिता ने रचाई दूसरी शादी, रुपए-जेवर लेकर मायके गई, पति से बोली- अपनी बहन की हत्या करो तब आऊंगी

उठकर देखा तो बेसुध पड़े थे मौसा

इतने में एक भारी टुकड़ा उडक़र हमारी तरफ आया। मैं बचने के लिए साइड में हो गया। थोड़ी देर बाद धमाके की आवाज कम हुई तो देखा कि मेरी शर्ट पर कुछ गीला-गीला महसूस हो रहा है। पास में देखा तो मौसा बेसुध पड़े थे और उनके सिर का पिछला हिस्सा गायब था। हादसा महज 30 सेकंड के भीतर हुआ। हादसे के बाद टायर दुकान का संचालक फरार हो गया। वो टुकड़ा टेबल को तोड़ते हुए दीवार में जा लगा।

must read : युवक ने खुद पर केरोसिन डाला, लोगों ने माचीस छीनी तो बस के सामने लेट गया

एंबुलेंस 108 नहीं ले गई शव

इसके बाद मैंने एंबुलेंस 108 को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस ने मौसा को ले जाने से इनकार किया। उनका कहना था कि हम लाश नहीं ले जाते। इसके बाद पुलिस ने कहा कि वे किसी दूसरे वाहन में पहुंचाएंगे। काफी देर तक शव वहीं रहा।