17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से सीधे सोमनाथ का सफर

वेरावल एक्सप्रेस सोमनाथ तक बढ़ाने की मांग

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Jul 22, 2019

verawal mahamana exp

इंदौर से सीधे सोमनाथ का सफर

इंदौर. न्यूज टुडे. इंदौर से गुजरात को जोडऩे वाली कुछ ट्रेनों को अगर आगे तक ले जाया जाए तो रेल और यात्री दोनों का फायदा होगा। इंदौर से चलने वाली इंदौर से वेरावल महामना एक्सप्रेस को वेरावल से आगे सोमनाथ तक, गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस को भुज तक बढ़ाने से काफी फायदा होगा। वहीं इंदौर से खजुराहो के बीच चल रही खजुराहो एक्सप्रेस का समय बदलने से पूरी ट्रेन फूल रवाना होगी। इस संबंध में रेलवे सलाहकार समिति द्वारा सांसद शंकर लालवानी को ज्ञापन सौंपा गया है।

जेडआरयूसीसी मेंबर जगमोहन वर्मा ने बताया कि इन्दौर से वेरावल के बीच चल रही महामना एक्सप्रेस वर्तमान में वेरावल तक जाती है। इसके कुछ किमी आगे ही सोमनाथ है। अगर इस ट्रेन को सोमनाथ तक बढ़ा दिया जाए तो रेलवे को फाफी फायदा होगा। इसके साथ ही यात्रियों को सोमनाथ के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। इसी तरह इंदौर सप्ताह में एक बार गांधीधाम जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भुज (कच्छ) तक बढ़ाना चाहिए ताकि यात्री सीधे कच्छ तक जा सके।
तो बढ़ जाएंगे यात्री
वर्मा ने बताया कि इंदौर से खजुराहो ट्रेन शुरू तो हुई, लेकिन इसे बेहतर यात्री नहीं मिल पाए हैं। अगर इस ट्रेन को दोपहर की बजाए शाम ७ बजे के करीब इंदौर से रवाना किया जाए तो बुंदेलखंड के सैकड़ों यात्री मिल जाएंगे, क्योंकि इंदौर से ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर के लिए हर शाम २० से अधिक बसें इंदौर से रवाना होती हैं। सभी बसें पैक हो कर जाती हैं। शाम को ट्रेन होने से सभी बस यात्री ट्रेन में डायवर्ट हो जाएंगे, क्योंकि ट्रेन का किराया बस के अपेक्षा काफी कम है। इन तीनों ट्रेनों की मांग को लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी को ज्ञापन सौंपा गया है। सांसद लालवानी ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।