
विजयनगर व अन्नपूर्णा क्षेत्र में टेस्टिंग
इंदौर. शहर में 5जी की सुविधा जल्द शुरू होगी. इसके लिए कवायद प्रारंभ हो चुकी हैं. शहर में 5जी सुविधा का श्रीगणेश होने से पहले नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही है। बताया जा रहा है कि एक निजी टेलीकॉम कंपनी ने इसकी टेस्टिंग की. शहर के अनेक हिस्सों में इसकी स्पीड की टेस्टिंग की गई थी. टेस्टिंग के दौरान कई इलाकों में उम्मीद से अधिक स्पीड मिलने से खुशी जताई जा रही है. इस सुविधा के सफलतापूर्वक चालू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार 5 जी नेटवर्क की शुरुआती टेस्टिंग विजयनगर व अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई. निजी टेलीकॉम कंपनी की शुरुआती टेस्टिंग में 746 एमबीपीएस ओखला स्पीड तक दर्ज हुई। यहां तक कि नियमित टेस्टिंग में 500 से 600 एमबीपीएस तक स्पीड आ रही हैं। निजी टेलीकॉम कंपनी के 5जी नेटवर्क की विजयनगर व अन्नपूर्णा क्षेत्र में गहराई से टेस्टिंग की जा रही हैं।
विजयनगर में दो सेक्टर पर माइक्रो एंटिना लगे हैं। 100 मीटर के दायरे में 5 जी नेटवर्क की अच्छी स्पीड आ रही हैं। वाहन पर भी 200 एमपीबीएस से अधिक की स्पीड आई हैं। वहीं मकान के अंदर भी नेटवर्क बेहतर आ रहा हैं। इस पर करीब 15 दिनों तक और काम चलेगा। बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक नेटवर्क पूरी तरह से 5जी सर्विस के लिए हो जाएगा। इसके लिए अलग से कोई टॉवर भी नहीं लग रहे हैं लेकिन 5जी का डाटा प्लान 4जी के मुकाबले महंगे हो सकते हैं। बता दें कि जनवरी तक इंदौर शहर में 5जी लांच हो जाएगा।
Published on:
16 Nov 2022 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
