
mp news: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हासलपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां एक आदिवासी युवक को 14 वर्षों तक दो लोगों ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा। जब वह मात्र 11 साल का था, तभी उसे मजदूरी के नाम पर लाया गया और फिर कभी लौटने नहीं दिया गया।
बताया जा रहा है कि रहीम और इब्राहिम नामक दो दबंगों ने युवक को अपने घर में बंदी बनाकर रखा था। दिनभर उससे खेतों में काम करवाया जाता, घर के बुजुर्गों की सेवा कराई जाती और यहां तक कि शौचालय तक साफ कराए जाते थे। रात को उसे जंजीरों से बांध दिया जाता था ताकि वह भाग न सके।
पीड़ित युवक ने बताया कि एक बार उसकी दादी का देहांत हो गया था, लेकिन रहीम और इब्राहिम ने उसे अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं होने दिया। जब भी वह विरोध करता, उसे बेरहमी से पीटा जाता था। धीरे-धीरे उसका अपने परिवार से संपर्क पूरी तरह कट गया।
इस अमानवीय घटना का खुलासा तब हुआ जब युवक के पिता ने बजरंग सेना और केशरिया हिंदू वाहिनी से मदद मांगी। संगठनों के सदस्यों ने हासलपुर गांव जाकर युवक को मुक्त कराया और अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी सोनू डाबर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 May 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
