5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम दबंगों ने 14 साल तक आदिवासी व्यक्ति को बनाकर रखा बंधक, हिंदू संगठनों ने कराया आजाद!

Tribal man held hostage: मध्य प्रदेश में एक 25 वर्षीय आदिवासी युवक को 14 साल तक बंधक बनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक को जंजीरों में कैद रखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

May 05, 2025

Tribal man held hostage for 14 years rescued Hindu organizations in manpur area of indore in mp news

mp news: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के हासलपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां एक आदिवासी युवक को 14 वर्षों तक दो लोगों ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा। जब वह मात्र 11 साल का था, तभी उसे मजदूरी के नाम पर लाया गया और फिर कभी लौटने नहीं दिया गया।

रात में जंजीर, दिन में जबरन मजदूरी

बताया जा रहा है कि रहीम और इब्राहिम नामक दो दबंगों ने युवक को अपने घर में बंदी बनाकर रखा था। दिनभर उससे खेतों में काम करवाया जाता, घर के बुजुर्गों की सेवा कराई जाती और यहां तक कि शौचालय तक साफ कराए जाते थे। रात को उसे जंजीरों से बांध दिया जाता था ताकि वह भाग न सके।

यह भी पढ़े- एमपी के सरकारी अस्पताल में हो रही प्लास्टिक सर्जरी, शुरु हुआ स्किन बैंक

दादी की मौत पर भी नहीं जाने दिया

पीड़ित युवक ने बताया कि एक बार उसकी दादी का देहांत हो गया था, लेकिन रहीम और इब्राहिम ने उसे अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं होने दिया। जब भी वह विरोध करता, उसे बेरहमी से पीटा जाता था। धीरे-धीरे उसका अपने परिवार से संपर्क पूरी तरह कट गया।

संगठनों की मदद से हुआ आज़ाद

इस अमानवीय घटना का खुलासा तब हुआ जब युवक के पिता ने बजरंग सेना और केशरिया हिंदू वाहिनी से मदद मांगी। संगठनों के सदस्यों ने हासलपुर गांव जाकर युवक को मुक्त कराया और अजाक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी सोनू डाबर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।