18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागिन को हाथ में लेकर घूम रही दंपती, मान रही अपनी बेटी का अवतार

घर में आई नागिन, दंपती ने कहा यह है हमारी बेटी, हाथों में लेकर घूम रहे  

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manoj Mehta

Jun 22, 2018

snake like daughter

इस नागिन को हाथ में लेकर घूम रही दंपती, मान रही अपनी बेटी का अवतार

यहमामला है इंदौर से करीब 15 किमी दूर मांग लिया रेलवे स्टेशन के समीप डकाच्या गांव का।

, बेटी की मौत 10 वर्ष पूर्व हो चुकी, पुत्री का अवतार समझकर नागिन को लेकर घूम रहे अभिभावक

इंदौर.मांगलिया. ड्काच्या से करीब 5 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम पलासिया मे एक घर पर नागिन आ गई। दंपती इसे आठ-दस वर्ष पूर्व हुई अपनी १३ वर्षीय बेटी का अवतार समझ कर नागिन को सहला कर घूम रहे हैं। अंध विश्वास के चलते यहां लोगों की जान पर बनी है। गांव के जगदीश गोंदराज के यहां शुक्रवार को घर-आंगन मे एक नागिन देखी गई। परिवार के लोग इसे चमत्कार स्वरूप करीब आठ साल पूर्व दुर्घटना में मृत बेटी ललिता का अवतार समझ कर पूजन करने लगे। माता-पिता तो इसे बेटी का अवतार मान रहे हैं। ग्रामीण ईश्वरलाल अग्रवाल ने बताया, एक माह पूर्व जगदीश की बेटी मधु की शादी थी। देवी-देवताओं के पूजन के दौरान मधु के शरीर में ललिता आई और बोली, मंै नागिन बनकर घर पर आऊंगी। यह बात सत्य साबित हुई। देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया। माता-पिता की तरह अन्य लोग भी बेटी समझ नागिन को सहलाते हुए देखा गया।

प्रदेश में पहली बार एक साथ १६ जिलों में लाइव कम्यूनिकेशन करेंगे मोदी

इंदौर. प्रधानमंत्री की सभा पूरी तरह हाई टेक होगी। प्रदेश में यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री प्रदेश में एक साथ १६ जिलों में आयोजित कार्यक्रम में टू वे कम्पूनिकेशन करेंगे। नेहरू स्टेडियम में हो रहे कार्यक्रम में इस तरह से व्यवस्था की जा रही है कि मोदी १६ जिलों में आयोजित कार्यक्रम को यहां से देख सकेंगे और वहां के हितग्राहियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी कर सकेंगे। प्रदेश में इस तरह की हाइटेक व्यवस्था किसी पीएम के कार्यक्रम में पहली बार होगी। इसके अलावा पीएम का कार्यक्रम ३७८ नगरीय निकायों में सीधे प्रसारण के रूप में दिखाया जाएगा।