26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Mar 12, 2019

surang

सडक़ खुदाई में मिली सुरंग, यहां फिल्टर होता था अंग्रेजों का पानी

इंदौर. आजाद नगर में खुदाई के दौरान मिली सुरंग यहां से पानी सप्लाय के लिए बनाई गई थी। रविवार शाम को सुरंग सामने आने के बाद सोमवार को निगम के अफसर यहां पहुंचे, उन्होंने इसका निरीक्षण किया। जिसके बाद ये रिपोर्ट दी गई है।

आजाद नगर में सीवरेज लाइन डालने के दौरान की गई खुदाई में एक सुरंग मिली थी। इसके बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके साथ ही होलकर कॉलेज के छात्र भी इसका निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं सोमवार सुबह निगम के जोनल अधिकारी शांतिलाल यादव भी पहुंचे। यादव ने निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की है। उनके मुताबिक ब्रिटिशकाल में रेसीडेंसी क्षेत्र जहां अंग्रेजों की छावनी थी वहां पीने का पानी नदी से ही सप्लाय किया जाता था। नदी के पानी को साफ करने के लिए यहां पर अंग्रेजों ने एक फिल्टर प्लांट भी लगाया था।

Patrika .com/upload/2019/03/12/ip1218rs_4267108-m.jpg">

इस प्लांट तक नदी का पानी लाने के लिए ही ये सुरंग बनाई गई थी। इस सुरंग से पानी नदी से होते हुए फिल्टर प्लांट तक जाता था। फिल्टर प्लांट के अलावा यहां पर तीन बड़े कुएं भी अंग्रेजों ने बनाए थे, उनका पानी भी यहां से फिल्टर होकर रेसीडेंसी क्षेत्र में बनी लोहे की टंकी तक भेजा जाता था। यहां से पानी क्षेत्र में सप्लाय किया जाता था। ये टंकी कुछ समय पहले तक कलेक्टर बंगले के पीछे बनी हुई थी, लेकिन जीर्णशीर्ण होने के कारण कुछ साल पहले इसे तोड़ दिया गया था। हालाकि इसका अभी पूरी तरह से निरीक्षण नहीं किया गया है। इसके लिए पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी जा रही है।