26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘करोतिया बड़े सपने दिखाकर बेटी का शोषण करता रहा, दो साल हमने ठीक से रोटी भी नहीं खाई’

कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे हत्याकांड में परिजन से न्यूज टुडे की विशेष बातचीत

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jan 12, 2019

twinkle

'करोतिया बड़े सपने दिखाकर बेटी का शोषण करता रहा, दो साल हमने ठीक से रोटी भी नहीं खाई'

इंदौर. कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे की हत्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने भाजपा नेता जगदीश करोतिया और उसके तीन बेटे सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।

ट्विंकल की मां रीटा ने ‘न्यूज टुडे’ से विशेष चर्चा में कहा कि बेटी जब से गायब हुई तब से अब तक ठीक से खाना भी नहीं खा पाए हैं। मेरी बेटी को दो साल पहले मार दिया गया। तब से उसकी आत्मा भटक रही थी, अब उसकी मौत की पुष्टि हो जाने के बाद हम क्रिया कर्म व अन्य तैयारियां पूरी करेंगे। इसके बाद उसकी आत्मा को मुक्ति मिलेगी। मां ने बताया कि हमें इस मामले को दबाने के लिए अलग -अलग तरह से दबाव बनाया गया, प्रलोभन दिए गए। ठंड, गर्मी, बारिश, दिन, रात हमने कुछ नहीं देखा। मेरी दोनों छोटी बेटियां, बेटा और पति रात-दिन बेटी ट्विंकल को तलाशते रहे।

पिता बोले - बेटी को राजनीति का लालच देकर किया शोषण

ट्विंकल के पिता का कहना है कि बेटी की हत्या करने वालों के साथ ही वे लोग भी दोषी हैं जिन्होंने इन लोगों को संरक्षण दिया। अगर वे इनका सपोर्ट नहीं करते तो पहले ही दिन मामले में खुलासा हो जाता, क्योंकि हमने पुलिस को बता दिया था कि वह कल्लू करोतिया और उसके बेटे अजय व अन्य के संपर्क में थे। पिता संजय ने बताया कि जगदीश की पत्नी और बहू ने भी बेटी के साथ मारपीट की थी। हमें डर था इसलिए ही बेटी को वहां जाने से मना करते थे। बेटी ने हाथ पर जगदीश का नाम भी गुदवा लिया था, जिसके बाद मैंने और पत्नी ने उसे समझाया था कि यह गलत है। वह रात १ बजे तक उनके घर रहती थी। इसका हमने विरोध किया तो जगदीश बेटी का सपोर्ट करने आ जाता था। कहता था यह टेलेंटेड है राजनीति में इसे मैं बहुत ऊपर तक ले जाऊंगा। माता-पिता का कहना है कि बेटी की राजनीति में रुचि थी इसी के चलते उन्होंने उसका शेाषण कर मौत के घाट उतार दिया। जब तक आरोपितों को सजा नहीं हो जाती हमारी लड़ाई जारी रहेगी।