
कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे का अपहरण, इस भाजपा नेता पर पुलिस का शक गहराया !
इंदौर. कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे के अपहरण मामले में जिन लोगों पर शंका थी, उनका पुलिस ने विशेष टेस्ट कराया था। टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ट्विंकल के माता-पिता को क्लीन चिट दे रही है। वहीं भाजपा नेता जगदीश करोसिया व उनके बेटे की भूमिका पर अब शक गहरा गया है।
हाई कोर्ट के निर्देश पर बनी आइपीएस एएसपी वाहिनी सिंह, एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे व सीएसपी आगम जैन की एसआइटी ने मामले में जांच तेज कर दी है। डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया, पुलिस के हाथ लगे तथ्य के आधार पर जल्द निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। बाणगंगा इलाका निवासी ट्विंकल पहले भाजपा से और बाद में कांग्रेस में शामिल हुई। वह शहर कांग्रेस में सचिव बन गई थी। अक्टूबर 2016 में उसके लापता होने के बाद पुलिस ने फरवरी 2017 में अपहरण का केस दर्ज किया था। ट्विंकल के पिता संजय डागरे व मां मीना ने भाजपा नेता जगदीश करोतिया व उनके बेटों पर शंका जाहिर की थी, जबकि जगदीश ने ट्विंकल के माता-पिता पर ही संदेह जताया था। आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पुलिस ने काफी जांच की, किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी।
Published on:
25 Dec 2018 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
