12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले के पास खेलते वक्त 2 भाई पानी में फिसले, नाव की मदद से दोनों की तलाश जारी

शंकरबाग रहवासियों ने निगम को फोन किया तो जवाब आया कोई बल नहीं है

2 min read
Google source verification
नाले के पास खेलते वक्त 2 भाई पानी में फिसले, नाव की मदद से दोनों की तलाश जारी

नाले के पास खेलते वक्त 2 भाई पानी में फिसले, नाव की मदद से दोनों की तलाश जारी

इंदौर, रावजी बाजार थाना क्षेत्र में बहते नाले में 2 सगे भाई के फिसलने से शुक्रवार दोपहर हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही परिवार व सैंकड़ों लोग बच्चों की तलाश में नाले किनारे पहुंचे। नगर निगम से समय पर मदद नहीं मिलने से लोग आक्रोशित हुए। वहीं पुलिस अधिकारी और रेस्क्यु टीम मौके पर पहुंची। पानी का तेज बहाव देख नाव की सहायता से टीम पानी में उतरी। अंधेरा होने तक मासूम को टीम पानी में तलाशती रही।

घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। शंकरबाग में रहने वाले यश 9, उसका छोटा भाई क्रिश 5 पिता रामबाबू बंसल नाले किनारे खेलने पहुंचे थे। उस दौरान कुछ लोगों ने मासूमों को नाले में बहता देखा था। स्थानीय रहवासी पंडि़त रविंद्र शर्मा ने बताया, दोपहर के वक्त दोनों भाई नाले किनारे पहुंचे थे। यहां खेलते वक्त छोटे भाई का पैर फिसला। घटना के वक्त नाले में पानी का बहाव तेज था। उस वक्त बचाव के लिए कोई सुविधा नहीं थी। तब तक बच्चे पानी में कॉफी आगे बहते निकल गए। तत्काल रहवासियों ने आगे वाले क्षेत्र में सूचना पहुंचाई। लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चला। घटना के वक्त नगर निगम को फोन लगाया था। आरोप है निगम द्वारा जवाब में कोई बल नहीं होने की बात कही गई। करीब 2 घंटे बाद टीम मदद के लिए पहुंची।


चश्मदीद ने दी जानकारी

एसीपी दीशेष अग्रवाल के मुताबिक पानी में 2 बालकों के स्लिप होने की सूचना मिली थी। रावजी बाजार पुलिस, एसडीईआरएफ, निगम की टीम रेस्क्यु में जुटी है। रेस्क्यु के तीन घंटै बाद भी बच्चें नहीं मिले। चश्मदीद से जानकारी मिली है कि बच्चें खेलते वक्त पानी में स्लिप हुए है। पहले एक बच्चें का पैर स्लिप हुआ। उसे बचाने छोटा भाई गया था।


खाना खाने घर आया तब घटना का पता चला

घटना से दुखी पिता रामबाबू ने बताया, वे टेंटहाउस का काम करते है। दोपहर को घर पर खाना खाने पहुंचे तब घटना का पता चला। शंकरबाग स्थित नाले किनारे पहुंचे थे। उनकेे साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे। पिता हर किसी से कहते रहे उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं। बताया जा रहा है बच्चों के बह जाने की सूचना मिलते मां बदहवास हो गई। स्थानीय रहवासी उन्हें ढ़ांढस बंधा रहे थे।

इस तरह चला रेस्कयु ऑपरेशन

दोपहर 3.30 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। मौके पर एसडीईआरएफ दल नाव लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। जिस स्थान से मासूम पानी में स्लिप हुए थे वहीं से मासूमों की तलाश शुरू हुई। अंधेरे होने तक मासूम नहीं मिले। हर कोई मासूम के सुरक्षित मिलने की दुआं करता रहा। लोग कहने लगे की नाला आगे जाकर कान्ह नदी में मिलता है। रेस्क्यु टीम और पुलिस वहां तक मासूमों की तलाश करने जाएगी।