22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से चलेगी यह दो नई ट्रेन, हजारों यात्रियों को होगा फायदा

18 जनवरी को लोकसभा स्पीकर महाजन दिखाएगी हरी झण्डी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Sanjay Rajak

Jan 14, 2019

indore

इंदौर से चलेगी यह दो नई ट्रेन, हजारों यात्रियों को होगा फायदा

इंदौर. न्यूज टुडे.

इंदौर रेलवे स्टेशन से दो नई ट्रेनों का संचालन १८ जनवरी से किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के लिए रेल मंत्री को बुलवाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अब लोकसभा स्पीकर व इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन ही इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगीं। इधर, १७ जनवरी को सांसद महाजन, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत और महू की विधायक उषा ठाकुर महू से कालाकुंड तक हैरिटेज ट्रेन में सफर करेंगीं।

सांसद प्रतिनिधि व रेलवे मामलों के जानकार नागेश नामजोशी ने बताया कि १८ जनवरी को ही कार्यक्रम होगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल को कार्यक्रम में शामिल करने के प्रयास किए गए, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे नहीं आ रहे हैं। इंदौर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन और इंदौर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ ताई ही करेंगी। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर १०० फीट ऊंचा तिरंगा भी फहराएंगी। डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि अभी तक अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। संभवत: शाम तक पूरा शेड्यूल और नई ट्रेनों के टाइम टेबल भी जारी हो जाएंगे।

हैरिटेज ट्रेन का सफर

सांसद प्रतिनिधि नागेश जोशी ने बताया कि १७ जनवरी की सुबह ११ बजे ताई व अन्य महू जाएंगे। यहां से हैरिटेज ट्रेन में सफर करेंगे व पूरे ट्रैक का मुआयना भी करेंगे। यहां से सभी इस ट्रेन से कालाकुंड तक सफर करेंगे। इस दौरान रेल अफसर भी मौजूद रहेंगे। कुछ बदलाव या अन्य सुविधाओं को लेकर ताई अफसरों से चर्चा करेंगीं।
24 घंटे लहराएगा तिरंगा ध्वज
प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर इंजन के पास तिरंगे के लिए 100 फीट का बेस तैयार किया गया है। कुछ दिनों पहले रेलवे के बिजली विभाग ने यहां पर ट्रायल लिया था। 100 फीट के बेस पर 27 बाय 18 फीट का तिरंगा झंडा फहराया गया था। ट्रायल सफल होने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई थी। अब 18 जनवरी को उद्घाटन किया जाएगा।