
न्यू ईयर मनाने घर आया सोशल मीडिया फ्रेंड, कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर किया बेहोश और फिर की ऐसी हरकत
इंदौर. सोशल मीडिया पर दोस्त बना युवक दो साल पहले न्यू ईयर मनाने महिला के घर पहुंच गया। उसने महिला व उसके दो बच्चों को कोल्ड ड्रिंक व केक में नशे की दवा मिलाकर खिला दिया। बेहोश होने के बाद बलात्कार कर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करते हुए दो साल तक शोषण किया। एक अन्य मामले में एसआइ की तैयारी कर रही युवती के साथ भी दोस्त ने बलात्कार किया।
34 साल की महिला के साथ 25 साल के युवक ने बलात्कार किया। तिलकनगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर विकास लोहानी निवासी सीआरपी लाइन के खिलाफ बलात्कार व धमकी का केस दर्ज किया है। आरोपी के पिता पुलिस विभाग में एएसआइ बताए गए है। महिला ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी आरोपी से पहचान हुई थी। 2020 में 31 दिसंबर की रात नववर्ष बनाने के बहाने वह घर आ गया। महिला व उनके दो बच्चों को कोल्ड ड्रिंक व केक खिलाया। आरोप है कि इसमें नशीली दवा मिला रखी थी जिसके कारण महिला व बच्चे बेहोश हो गए। बेहोशी की स्थिति में महिला से बलात्कार कर आरोपी ने वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने तथा पत्नी को वीडियो भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए दो साल से शोषण कर रहा था। हाल ही में परेशान होकर महिला ने पति के सामने सच्चाई रखी तो उसने पुलिस में केस दर्ज करा दिया। पुलिस मामले में आगे कार्रवाई कर रही है।
एसआइ परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से शादी का झांसा देकर बलात्कार
दूसरा मामला भंवरकुआं थाने में दर्ज हुआ है। एसआइ की परीक्षी का तैयारी कर रही छात्रा के साथ बलात्कार के मामले में पियूष के खिलाफ केस दर्ज किया है। भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, छात्रा यहां रहकर एसआइ परीक्षा की तैयारी कर रही है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर इनकार कर दिया।
Published on:
01 Nov 2022 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
