यू- 20 (अर्बन 20 ) का एक दिनी सम्मेलन आज शहर में होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए 30 से अधिक शहरों के मेयर व अधिकारी इंदौर आए है। आज सुबह हेरिटेज वॉक हुई। इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। अतिथियों को इंदौर की संस्कृति परंपरा से रूबरू भी कराया गया। उनका से शुरू हुई। अतिथियों को इंदौर के इतिहास और संस्कृति से भी रूबरू कराया गया। यहां से अतिथि कृष्णपुरा छत्री पहुंचे। उनकी अगवानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की गई। अतिथियों ने उद्यान में पौधारोपण भी किया। यहां से सभी गोपाल मंदिर पहुंचे। रा