20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपूर्वा को लेकर उज्जवला सिंह ने किए गए खुलासे, रोहित से कहती थी टिकट दिलवा दो

अपूर्वा को लेकर उज्जवला सिंह ने किए गए खुलासे, रोहित से कहती थी टिकट दिलवा दो

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Pawan Tiwari

Apr 26, 2019

apoorva

इंदौर। अपूर्वा शुक्ला फिलहाल पति रोहित शेखर तिवारी की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है। अब रोहित की मां ने अपूर्वा पर कई आरोप लगाए हैं। साथ ही उज्जवला सिंह ने कहा है कि रोहित की शादी बेंगलुरु की एक लड़की से करने वाले थे। इसके साथ ही उज्जवला ने अपूर्वा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

पेशे से वकील अपूर्वा शुक्ला की राजनीतिक महत्वकांक्षाएं भी थीं। वह मजदूर संगठन इंटर से जुड़ी हुई थी। इंटक कांग्रेस से ही जुड़ा एक संगठन है। अपूर्वा के फेसबुक प्रोफाइल पर जाने पर कई तस्वीरें उसकी राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी हुई मिलेगी।

तस्वीरों में वह राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए भी दिखाई दे रही हैं। साथ ही कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के साथ भी उसकी तस्वीर है। एक तस्वीर उसकी मणिशंकर अय्यर के साथ भी है। अपूर्वा युवा इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही है।

अपूर्वा की सास उज्जवला सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि अपूर्वा अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए इस हद तक जा सकती है और अपने पति की हत्या कर दी। उसे परेशानी थी तो वह तलाक ले सकती थी।

उज्जवला सिंह ने कहा है कि जब वह पहली बार रोहित से मिलने आई तभी मैंने उसे अगाह किया था। उसके बाद वो हमसे से बोली कि क्या मैं आपके घर के एक कमरे में शिफ्ट हो सकती हूं। काफी-ना नुकर के बाद रोहित इसके लिए तैयार हुआ। वह हमारी दयालुता को कमजोरी समझ ली।

उन्होंने यह भी कहा कि रोहित और अपूर्वा हमेशा मिला करते थे, उसने साफ कर दिया था कि हम दोनों बस दोस्त हैं। लेकिन जब हम लोगों रोहित के लिए लड़की देख रहे थे तब अपूर्वा आई और कहने लगी कि हम रोहित की सेहत के लिए हम मंदिर जाते हैं। एक बार मुझे मौका दीजिए। उसके बाद हमने दूसरे जगह शादी की बात छोड़ दी। फिर अपूर्वा से ही रोहित की शादी करवा दी।

उज्जवला सिंह के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद रोहित और अपूर्वा मसूरी घूमने गए। वहां पहले दिन ही अपूर्वा ने रोहित से कहा कि आप मुझे इंदौर के किसी विधानसभा सीट से टिकट दिलवा दीजिए। रोहित ने कहा कि अगर मैं इतना बड़ा आदमी होता तो खुद नहीं लड़ लेता।