14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना ड्राइवर कीचड़ से निकल रही इस जीप को देखकर रह जाएंगे हैरान…

इस गाड़ी को बिना ड्राइवर कीचड़ से निकलते हुए जो भी देखता है वो आश्चर्यचकित रह जाता है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Amit Mandloi

Aug 02, 2018

amazing jeep

बिना ड्राइवर कीचड़ से निकल रही इस जीप को देखकर रह जाएंगे हैरान...

इंदौर/ धार. आज तक आपने देखा होगा कि अगर कोई गाड़ी कीचड़ में फं स जाए तो उसे कीचड़ से निकालने में चार से पांच लोगों को मशक्कत करनी पड़ती हैं। आज हम आपको एक ऐसी जीप दिखा रहे हैं जो कीचड़ या किसी पहाड़ी रास्तों में भी बिना ड्राइवर सरपट दौड़ पड़ती है। इस गाड़ी को बिना ड्राइवर कीचड़ से निकलते हुए जो भी देखता है वो आश्चर्यचकित रह जाता है। दरअसल धार के पास स्थित दिलवार तालाब पर विश्वदीप सिंह अपने दोस्त मुजीब खान के साथ ऑफ रोड राइडिंग के लिए गए थे। वहां कीचड़ आने पर उन्होंने अपनी फॉर व्हील गियर जीप को बिना ड्राइवर बड़ी आसानी से कीचड़ निकाल लिया।

लो गियर में स्पीड हो जाती है बिल्कुल कम

बिना ड्राइवर कार या जीप चलते हुए देखना या तो फिल्मों में संभव होता है सपनों में, लेकिन ये नजारा एक हकीकत है। विश्वदीप बताते है कि मैं एक बिल्डर हूं और पिछले पांच सालों से मुझे ऑफ रोड राइडिंग का क्रेज है। मेरे पास महिंद्रा क्लासिक जीप है जिसे पुणे से शौकिया तौर 1990 में लेकर आए थे। ये मॉडल 1997 में बनना बंद हो गया था। जब राइडिंग के दौरान मुझे कीचड़ दिखाई दिया तो मैं लो गीयर लगाकर उतर गया। लो गियर में ये गाड़ियां बहुत कम स्पीड में चलती हैं। फोर व्हील गेयर गाड़ियों की ये खासियत होती है कि इसमें लो और हाई दोनों गियर होते है। इन गाड़ियों का प्रयोग ऑफ रोड राइडिंग के साथ ही मिलिट्री द्वारा भी किया जाता है क्योंकि ये खड़ी पहाडिय़ां भी आसानी से चढ़ जाती हैं। इसमें दो और चार दोनों पर ही गाड़ी चला सकते हैं।

इंडियन मार्केट में 15 लाख से शुरू होती है कीमत

इंडियन मार्केट में फोर व्हील गेयर की कीमत 15 लाख से शुरू होती जो लगभग 80 लाख तक चली जाती है। इसमें रेंज रॉवर, महिंद्रा थार, पजेरो और टाटा सफारी आदि शामिल हैं। इन गाडिय़ों का प्रयोग पहाड़ी इलाकों वाले टूरिस्ट प्लेस पर किया जाता हैं।

रिपोर्ट : प्रीतम लखवाल/ मुक्ता भावसार