9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अनोखा विरोध : हाथ में डंडे लेकर घरों से निकली महिलाएं, शराब दुकान के सामने बैठकर पढ़ा हनुमान चालीसा

घरों से डंडे लेकर निकली महिलाओं ने शराब दुकान के सामने बैठकर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

2 min read
Google source verification
liquor shop protest

अनोखा विरोध : हाथ में डंडे लेकर घरों से निकली महिलाएं, शराब दुकान के सामने बैठकर पढ़ा हनुमान चालीसा

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के एक इलाके में शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रही इलाके की महिलाओं का रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शन के आठवें दिन अपने घरों से डंडे लेकर निकली महिलाओं ने शराब दुकान के सामने बैठकर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया है।

बता दें कि, शहर के बाणगंगा थाना इलाके की मुख्य सड़क पर संचालित शराब की दुकानों को लेकर इलाके की महिलाओं और युवतियों के साथ-साथ बच्चियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि, यहां शराब की दुकानों के चलते शराबियों का बड़ा आतंक है। आए दिन यहां शराबियों द्वारा महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ की जाती है, जिससे सभी खासा परेशान हैं। इसी के चलते पिछले आठ दिनों से न्याय की आस में बैठी महिलाओं ने रविवार को कांग्रेस के साथ मिलकर इलाके में अनोखा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने विरोध स्वरूप हाथ में डंडा थाम रखा था। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

यह भी पढ़ें- कोचिंग क्लास के बाहर स्टूडेंट्स के बीच दे-दनादन, जमकर चले लात-घूसे और बेल्ट, वीडियो वायरल


नहीं हो रही कार्रवाई

आपको बता दें कि, पिछले आठ दिनों से इलाके की महिलाएं शांतिपूर्ण ढंग से शराब दुकानों के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन, अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इलाके के लोगों ने तमाम विभागों के अफसरों को ज्ञापन सौंपकर दुकान हटाने की मांग तक कर दीं, बावजूद इसके अबतक शराब दुकान के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं हुई।


महिलाओं के गंभीर आरोप

महिलाओं का कहना है कि, शराब दुकान मुख्य मार्ग पर स्थित है, ऐसे में यहां से जब भी वो किसी खरीदारी या अन्य काम के लिए गुजरती हैं तो अकसर सड़क किनारों पर शराब पीने वाले शराबी उनपर अभद्र टिप्पणी करते हैं। कई महिलाओं ने तो खुद के साथ छेड़छाड़ होने का भी दावा किया है। वहीं, महिलाओं का ये भी कहना है कि, सड़क पर ही शराब पीता देख हमारे घरों के छोटे बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- टिकट मिलते ही भाजपा प्रत्याशी पर आईं मुश्किलें, 21 दिन में जांच कर सौंपनी होगी रिपोर्ट, वरना...


'जिम्मेदारों को सद्बुद्धि दे भगवान'

आपको बता दें कि, कुछ महीनों पहले ही मध्य सरकार ने अहाते बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में शहर ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर के कई इलाकों में तभी से ये शराबी दुकान के बाहर या आसपास की सड़कों के किनारों पर बैठकर शराब पीते अकसर दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में तमाम अदिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाकर तंग आ चुकी इलाके की महिलओं ने भी आज हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से मांग की।