18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण : पहले वनवासी रीति रिवाज से होगी विशेष पूजा

वनवासी रीति-रिवाज से कार्यक्रम, संभाग से निकली यात्राएं पहुंचेंगी पातालपानी, नेहरू स्टेडियम में बड़ा आयोजन

2 min read
Google source verification
टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण : पहले वनवासी रीति रिवाज से होगी विशेष पूजा

टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण : पहले वनवासी रीति रिवाज से होगी विशेष पूजा

इंदौर। आजादी की लड़ाई में फांसी के फंदे पर झूलने वाले टंट्या मामा भील की भंवरकुआं चौराहा पर प्रतिमा स्थापित की गई है। इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल करेंगे। इसके पहले यानी आज वनवासी रीति रिवाज से यहां विशेष पूजा की जाएगी। इधर, रात तक संभागीय स्तर से निकली गौरव यात्रा पातालपानी पहुंच जाएगी।

अंग्रेजों से देश को आजाद कराने में वनवासी समाज की भी अहम् भूमिका थी। इंदौर में भी टंट्या मामा भील ने अंग्रेजों के पसीने छुड़वा रखे थे। ऐसे महान क्रांतिकारी के बलिदान दिवस को शिवराज सरकार धूमधाम से मना रही है। एक पखवाड़े से संभाग के वनवासी जिलों से गौरव यात्रा निकली, जो गांव-गांव घूमकर आज शाम को पातालपानी पहुंचेगी। हजार लोगों के हिसाब से प्रशासन ने ठहरने और खाने की व्यवस्था जुटा रखी है। कल सुबह पूजन करने के बाद ये यात्रा इंदौर के नेहरू स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां पर बड़ा वनवासी महाकुंभ होने जा रहा है।

इधर, भंवरकुआं चौराहे का नाम आज से टंट्या मामा चौराहा हो जाएगा तो उनकी प्रतिमा भी लगाई गई, जिसका कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अनावरण करेंगे। उससे पहले आज भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, निशांत खरे, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे व मधु वर्मा सहित कई नेता प्रतिमा स्थल पर वनवासी पद्धति से विशेष पूजा करेंगे, जिसमें कंडे जलाकर चावलों को रखा जाता है। इसके अलावा प्रदेश के दूर दराज इलाकों से भी बड़ी संख्या में यात्री आ रहे हैं, जिनको लेकर प्रशासन ने खाने और ठहरने की व्यवस्था जुटाई। भंवरकुआं के होस्टलों में उन्हें रुकाया जाएगा। इधर, मंडल, शहडोल के यात्री भाग लेंगे।

हर पार्षद को दी जा रही तीन बस
कार्यक्रम को लेकर इंदौर भाजपा भी संख्या जुटाने का प्रयास कर रही है। सभी पार्षदों को तीन-तीन बसें दी जा रही है ताकि वे लोगों को लेकर नेहरू स्टेडियम में पहुंचे। इसके अलावा ज्यादा फोकस आदिवासी समाज के वार्डों पर किया गया है।