19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने बताया आखिर क्यों नहीं की शादी ? जानिए उनके जीवन की 5 बड़ी बातें

UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एमपी के इंदौर के दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे इंदौर शहर में राजबाडा स्थित देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर के परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे।

2 min read
Google source verification
new_project.jpg

UP CM Yogi Adityanath

साथ ही माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और यहां उनके संबोधन का कार्यक्रम भी है। इस विशेष मौके पर हम आपको बताएंगे योगी आदित्यनाथ की ऐसी 5 अच्छी आदतों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी जिंदगी में सफल हो सकते हैं.....

-योगी आदित्यनाथ की सफलता की कुंजी का पहला चैप्टर समय से उठना और समय से सोना है। उनके अनुसार हर व्यक्ति को सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए क्योंकि सुबह की हवा आपके शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क को भी तरोताजा कर देती है। आपको बता दें कि योगी सुबह तीन बजे जग जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उनका कहना है कि जल्दी सो जाना भी आपकी सफलता को हासिल करने की तैयारी का एक हिस्सा है।

- उनका मानना है कि सफलता की ऊचाइंयों तक पहुंचने के लिए भगवान को खुश करना जरूरी है। आपको बता दें कि योगी सुबह उठने के बाद नहा-धोकर पूजा करते हैं। उनका मानना है कि सुबह-सुबह भगवान की पूजा-अर्चना करने से हर कार्य सफल होता है। भगवान का ध्यान करने से हर मुश्किल आसान लगने लगती है।

- उनका कहना है कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने खानपान पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है।

-आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पूरे दिन हल्का शाकाहारी भोजन करते हैं। उनका कहना कि आपका खानपान आपके दिल को खुश रखता है और खुशी से ही दूसरे लोगों का दिल जीता जाता है। उनका मानना है कि उनकी जीत के पीछे भी इन्हीं आदतों का हाथ है।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पशु-पक्षियों से बेहद लगाव है। कई साल तक गोरखपुर से सांसद रहने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने शहर में गौशाला बनाई थी। जहां पर आज 500 गायें रहती हैं। जब भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जाते हैं, वह गौशाला में जरूर जाते हैं।

योगी आदित्यनाथ ने बताया आखिर क्यों नहीं की शादी ?

2017 के मार्च में उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि आपके दिमाग में कभी ये नहीं आया कि शादी करूं...? इसका जवाब देते योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अच्छा है, मैंने अभी तक शादी नहीं की है। कम से कम मैं परेशानी से तो फ्री हूं...। क्योंकि जिन लोगों ने शादी की है, मैं उनकी हालत देख रहा हूं।''